जमशेदपुर: काशीडीह लाइन नंबर तीन के मकान नंबर 62 निवासी संतोष जायसवाल (60) ने शुक्रवार की सुबह घर में अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. संतोष जायसवाल का साकची बाजार ऑफिस के पीछे जायसवाल होटल है.
डीएसपी अनिमेष नैथानी ने संतोष के घर से आत्महत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर और 12 बोर का एक लाइसेंसी डीबीबीएल गन जब्त किया. वहीं रिवाल्वर में लोडेड .32 बोर की पांच जिंदा कारतूस, एक खोखा और 0.32 बोर की 12 गोलियां जब्त की है. इस संबंध में मृतक के पुत्र विकास जायसवाल उर्फ विक्की के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार संतोष काफी व्यावहारिक थे.
सात दिसंबर को हुई थी बेटे की शादी : संतोष जायसवाल के बड़े बेटे की शादी 7 दिसंबर को लक्ष्मीनगर में हुई. सूचना पाकर लक्ष्मीनगर से बड़े बेटे आकाश के ससुराल पक्ष से लोग पहुंच गये थे.
”डिप्रेशन के कारण संतोष जायसवाल ने खुद को गोली मार ली. पुलिस ने उस रिवाल्वर को जब्त कर लिया है, जिससे गोली मारी है. मृतक के बेटा के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
-अनिमेष नैथानी, डीएसपी.
मेरे बाद पुलिस परिवार की सुरक्षा करे : काशीडीह में खुद को गोली मार कर आत्महत्या करने वाले संतोष जायसवाल के घर से पुलिस को एक पत्र हाथ लगा है. पुलिस के मुताबिक पत्र में संतोष ने लिखा है कि उसके बाद पुलिस उनके परिवार की सुरक्षा करे. पत्र में इस बात का उल्लेख है कि वह पांव टूटने के बाद से बहुत परेशान है. उनका भाइयों के साथ विवाद चल रहा है, जिसे लेकर वह काफी तनाव में हैं. पुलिस पत्र के आधार पर अन्य कई बिंदुओं पर जांच कर रही है, हालांकि पुलिस को की गयी लिखित शिकायत में विवाद का कहीं जिक्र नहीं है.
डेढ़ माह पूर्व पैर टूटने से तनाव में रहते थे : विकास ने बताया है कि डेढ़ माह पूर्व उसके पिता संतोष जायसवाल का पैर टूट गया था. वह बैशाखी का सहारा लेकर चलते थे. इसके बाद वह काफी डिप्रेशन में रहते थे. शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे विकास सोया हुआ था. शोर सुनकर नींद खुली, तो घटना की जानकारी हुई. विकास ने पुलिस को बताया कि घटना के समय उनकी मां उर्मिला देवी पूजा कर रही थी. पिता घर के बाहर धूप में बैठे थे.
छोटा भाई ओम जायसवाल साढ़े नौ बजे के लगभग उन्हें चाय देकर आया. चाय पीने के बाद वह अपने कमरे में आये और रिवाल्वर से गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर मां कमरे में गयी, तो पिताजी जमीन पर गिरे थे. उनके सिर से खून निकल रहा था. उन्होंने रिवाल्वर उठाया और कपड़े में लपेट कर रख दिया. इसके बाद परिवार के लोग उन्हें टेंपो से टीएमएच ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इधर, टीएमएच ले जाने के बाद परिजनों ने चिकित्सकों को छत से गिरकर घायल होने की बात कही थी. आज होगा पोस्टमार्टम : संतोष जायसवाल के शव का पुलिस शनिवार को पोस्टमार्टम करायेगी. शुक्रवार को कागजी प्रक्रिया देर शाम तक पूरी होने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो सका. शव को टीएमएच के शीतगृह में रखा गया है. पुलिस के मुताबिक पिलेट संतोष के सिर में फंसा है.