8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवर को मालिकाना हक देने की इच्छाशक्ति नहीं : तिवारी (हैरी 3)

रघुवर को मालिकाना हक देने की इच्छाशक्ति नहीं : तिवारी (हैरी 3) – पूर्ण बहुमत की सरकार में मालिकाना नहीं दे सके, तो कभी नहीं दे सकेंगे वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबक्सर (बिहार) से कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि 86 बस्ती को मालिकाना हक देने के नाम पर रघुवर दास ने लोगों […]

रघुवर को मालिकाना हक देने की इच्छाशक्ति नहीं : तिवारी (हैरी 3) – पूर्ण बहुमत की सरकार में मालिकाना नहीं दे सके, तो कभी नहीं दे सकेंगे वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबक्सर (बिहार) से कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि 86 बस्ती को मालिकाना हक देने के नाम पर रघुवर दास ने लोगों को धोखा दिया है. 25 साल तक इस मुद्दे पर राजनीति की. मुख्यमंत्री बन गये, लेकिन वादा पूरा नहीं किया. श्री तिवारी गुरुवार को स्थानीय परिसदन में प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार में भी रघुवर अपना वादा नहीं निभा पा रहे हैं. दरअसल उनमें इच्छाशक्ति का अभाव है. बस्ती में रहने वाले लोगों का धैर्य अब जवाब दे रहा है. प्रेस कांफ्रेंस में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सचिव अजय सिंह, बिहार प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज कुमार पांडेय, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष नट्टू झा, एलबी सिंह, आनंद बिहारी दुबे, संजय सिंह आजाद, सूर्या राव आदि मौजूद थे.एनएच-33 बदहाल, सीएम बतायें कब बनेगा विधायक ने कहा कि राज्य व केंद्र में भाजपा की सरकार है. इसके बावजूद एनएच-33 बदहाल है. एनएच कब बनेगा सीएम को बताना चाहिए. झारखंड में 15 वर्ष में स्थानीयता नीति नहीं बन पायी. इस वजह से विकास बाधित हो रहा है. नक्सलवाद के कारण राज्य पिछड़ गया है. लालू यादव अब अनुकरणीय हैविधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि लालू यादव अब विवाद या अपवाद का विषय नहीं हैं, वे अनुकरणीय हैं. महागंठबंधन ने बिहार से पूरे देश को धर्म निरपेक्षता का संदेश दिया. भाजपा बिहार में भ्रम फैला रही है कि अपराध का ग्राफ बढ़ा है. नीतीश के सुशासन में राज्य में विकास की गंगा बह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें