जमशेदपुर: पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा सात दिसंबर को नौ सेना दिवस का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए परिषद की बैठक बारीडीह स्थित आवासीय कार्यालय में संगठन महामंत्री वरुण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
नौसेना में कैरियर विषय पर वृहद जानकारी उपलब्ध कराने की योजना बनायी गयी है. इंटर विद्यालय, क्लब में देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता 2013 के भव्य एवं आकर्षक आयोजन पर सहमति बनायी गयी. शहर के 25 विद्यालयों एवं दस नृत्य कला केंद्रों से भी संपर्क साधा जा रहा है. इसमें प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है. प्रतियोगिता का आयोजन सात दिसंबर को गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ सभागार में शाम चार बजे से होगा.
विजेता, उपविजेता व प्रतिभागियों को विजय दिवस (15 दिसंबर )के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए बनायी गयी आयोजन समिति में स्वागताध्यक्ष ले. कर्नल केवी नायर, संयोजक सुशील सिंह, सह संयोजक आनंद पाठक, अजय, बृज किशोर सिंह शामिल हैं. इच्छुक प्रतिभागी 9263632037, 9204749569 पर संपर्क कर सकते हैं. बैठक में जावेद, विजय, शंकर, दीपक सरकार, उमेश्वर समेत अन्य काफी पूर्व सैनिक उपस्थित थे.