टॉक शो : पर्यावरण संतुलन हेडिंग:::: वन बचायें, पर्यावरण संतुलित रहेगा पेड़-पौधे की लगातार कटाई से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है. पर्यावरणविद इस पर लगातार चिंता जता रहे हैं. वे पर्यावरण संरक्षण के उपाय खोजने में लगे हैं. इसको लेकर देश-विदेश में बड़े-बड़े सम्मेलन होते रहते हैं. इस समय पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक सम्मेलन हो रहा है. ऐसे में पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए हमारा क्या फर्ज होना चाहिए? हम इसके प्रति कितने सचेत हैं? लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने इस मुद्दे पर शहरवासियों से बातचीत की. सभी ने कहा कि पेड़-पौधे को बचाकर ही हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं. पेश है बातचीत के मुख्य अंश : आज सबसे अधिक नदियां गंदा हो रही हैं. लोग हर तरह की गंदगी नदी में समाहित कर देते हैं. हम नदी को गंदा नहीं करें और किसी को गंदा भी न करने दें. – बी गोपालराव, नामदा बस्ती से किसी भी कंपनी को आबादी के आसपास फैक्ट्री नहीं लगाना चाहिए. फैक्ट्री से कई तरह की गंदगी निकलती है. इस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. – अरुण चौहान, नीलडीह से पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने की जरूरत है. इसके लिए खासकर बच्चों को बताना होगा, ताकि वे बड़े होकर इसके प्रति सजग रहें. – बेलिना चाकी, बिरसानगर से पर्यावरण प्रदूषित होने पर इको सिस्टम गड़बड़ाता है. ग्लोबल वार्मिंग इसी का नतीजा है. इसके लिए हर व्यक्ति को सजग रहना होगा. अधिक से अधिक पेड़-पौधा लगाना होगा. – सूरज दुबे, कदमा से असमय बारिश, देर से सर्दी आना, अधिक गर्मी यह सब पर्यावरण असंतुलन के कारण ही हो रहा है. हमें वन को काटने से रोकना होगा. पेड़-पौधे लगाने होंगे. – कुंदन कुमार, केबुल टाउन से हम बारिश का पानी जमा कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. कचरा फैलने नहीं देना चाहिए. पेड़-पौधे लगाना चाहिए. यह सब जागरुकता फैला कर ही हो सकता है. – नेहा कुमारी, साकची से
BREAKING NEWS
Advertisement
टॉक शो : पर्यावरण संतुलन
टॉक शो : पर्यावरण संतुलन हेडिंग:::: वन बचायें, पर्यावरण संतुलित रहेगा पेड़-पौधे की लगातार कटाई से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है. पर्यावरणविद इस पर लगातार चिंता जता रहे हैं. वे पर्यावरण संरक्षण के उपाय खोजने में लगे हैं. इसको लेकर देश-विदेश में बड़े-बड़े सम्मेलन होते रहते हैं. इस समय पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement