जमशेदपुर: सही खान पान नहीं होने के साथ ही जंक फूड ज्यादा खाने के कारण आज के बच्चे व युवा तेजी से डायबिटीज की चपेट में आ रहे हैं. इसके साथ ही मोटापा,डिप्रेशन भी डायबिटीज के बीमारी का मुख्य कारण माना जा रहा है.
सबसे ज्यादा बच्चे प्री डायबिटीज से ग्रासित है. शहर के प्रमुख अस्पतालों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रति माह 700 से 800 मरीज डायबिटीज की जांच कराने आते है. झारखंड डायबिटीज फोरम साइंनटिफिक कमेटी के चेयरमैन डॉ एके विरमानी के अनुसार पहले 50 साल के बाद लोगों को डायबिटीज होती थी, लेकिन अब स्थिति बदल गयी है. फास्ट फूड के कारण 10 से 25 साल के युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं.