जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन पर बुधवार को टोकन सिस्टम चालू होने के पांच मिनट के अंदर ही मशीन में खराबी आ गयी. जिसके कारण यात्रियों को आज पुराने सिस्टम से ही टिकट दिया गया. जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े सात बजे से टोकन सिस्टम से करीब 30 यात्रियों को टोकन दिया गया था.
आठ बजे रिजर्वेशन काउंटर से जैसे ही टिकट देने की प्रक्रिया शुरू हुई, वैसे ही ऑटोमेटिक कॉलिंग होने लगी. जिसमें एक यात्री का टिकट बने बगैर दूसरे यात्री का टोकन नंबर स्क्रीन पर आने लगा.
इस तरह आयी खराबी से यात्री हंगामा करने लगे. इसके बाद टिकट देना बंद कर मशीन खराब होने की रिपोर्ट पीआरएस के पदाधिकारी और कॉमर्शियल पदाधिकारी ने चक्रधरपुर डिवीजन सीनियर डीसीएम को दी.