अकाउंट्स और मैथ्स का रोज करें अभ्यासआकांक्षा अग्रवाल मार्क्स : 95.5 प्रतिशत रैंक : स्कूल थर्ड टॉपर संकाय : काॅमर्स स्कूल : कारमेल जूनियर कॉलेजबोर्ड : आइएससी माता-पिता : कुमुद अग्रवाल-प्रमोद अग्रवाल लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर स्कूल में मेरी अटेंडेंस ठीक रही. रेगुलर रहने के कारण क्लास की पढ़ायी से भी मेरी अच्छी तैयारी हो जा रही थी. मैंने तैयारी को लेकर कभी खुद के ऊपर दबाव नहीं आने दिया. क्लास में काफी सजग रही. टीचर की बतायी बातों को गौर से सुनती थी और उसे अमल में लाने की कोशिश करती थी. रोज करें अभ्यास अकाउंट्स और मैथ्स प्रैक्टिस करने वाले सब्जेक्ट होते हैं. इसमें मुझे थोड़ी दिक्कत हुई थी. इसमें होने वाले डाउट को मैं टीचर की मदद से क्लीयर करती थी. कई बार मैं फ्रेंड्स से डाउट साझा करती थी. पता होने पर फ्रेंड्स डिटेल में बताते थे. अंत में टीचर से पूछ लेती थी. दरअसल, ये सब्जेक्ट रोज अभ्यास की मांग करते हैं. आप अगर इसका अभ्यास रोज करते हैं, तो आपको कभी दिक्कत नहीं होगी. इसलिए, ऐसे विषय का बार-बार अभ्यास करना चाहिए. बढ़िया था कॉमर्समेरा थ्योरी सब्जेक्ट यानी कॉमर्स बढ़िया था. इसमें कहीं दिक्कत नहीं हुई. स्कूल में पढ़ायी होने के बाद मैं इसे घर पर रोज एक बार दोहरा लेती थी. रीविजन करने से आपको चीजें याद हो जाती हैं. खुद बनाये नोट्स मैंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी अलग ढंग से की थी. मैं हर विषय का नोट्स बनाती थी. हर छात्र को अपने हिसाब से नोट्स बनाने चाहिए, क्योंकि सभी का पढ़ने का तरीका अलग-अलग होता है. आप जिस हिसाब से समझ सकते हैं उसी हिसाब से नोट्स बनाने चाहिए. दूसरों की नकल कर नोट्स बनायेंगे, तो आपको दिक्कत हो सकती है. जहां तक मेरी बात है मैं नोट्स शॉर्ट में बनाती थी, ताकि पढ़ने में आसानी हो.नोट्स से मिलती है काफी मदद मेरे हिसाब से नोट्स से काफी मदद मिलती है. यह लास्ट मिनट रीविजन के लिए सबसे अच्छा रहता है. अंतिम समय में आप किताब पढ़कर याद नहीं कर सकते. क्योंकि, किताबों में हर चीज विस्तार से दी गयी होती है. कम समय में विस्तृत बातों को आप नहीं पढ़ सकते. इस समय शॉर्ट नोट्स काम आते हैं. नोट्स एक बार पलट लेने से अध्याय की हर बात सामने आ जाती हैं. नोट्स बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए. थॉरोली पढ़ी किताबेंमैंने पाठ्य पुस्तक से ही तैयारी की थी. हर विषय को अच्छी तरह पढ़ती थी. उसका रोज रीविजन करती थी. मैंने इधर-उधर भटकने की बजाय खुद को पाठ्य पुस्तक पर ही फोकस किया था. चल रही है सीए की तैयारी वर्तमान में मैं भवानीपुर कॉलेज, कोलकाता से बीकॉम कर रही हूं. साथ ही सीए की तैयारी भी कर रही हूं. मैं बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों से कहना चाहती हूं कि वह नोट्स के लिए इधर-उधर न भटकें. खुद का नोट्स बनायें. बात पते की -बोर्ड परीक्षा को लेकर फोकस रहें-क्लास में टीचर की बातों पर गौर करें -खुद का नोट्स जरूर बनायें
BREAKING NEWS
Advertisement
अकाउंट्स और मैथ्स का रोज करें अभ्यास
अकाउंट्स और मैथ्स का रोज करें अभ्यासआकांक्षा अग्रवाल मार्क्स : 95.5 प्रतिशत रैंक : स्कूल थर्ड टॉपर संकाय : काॅमर्स स्कूल : कारमेल जूनियर कॉलेजबोर्ड : आइएससी माता-पिता : कुमुद अग्रवाल-प्रमोद अग्रवाल लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर स्कूल में मेरी अटेंडेंस ठीक रही. रेगुलर रहने के कारण क्लास की पढ़ायी से भी मेरी अच्छी तैयारी हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement