खास हैं ये शहर के प्ले ग्राउंड इंट्रोखेलकूद के मामले में अपने शहर की प्रतिभाओं की सानी नहीं है. इस शहर ने तमाम खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिये हैं. तीरंदाज दीपिका, क्रिकेटर सौरभ तिवारी, इशांक जग्गी, बॉक्सर अरुणा मिश्रा, फुटबॉलर केसी मुर्मू व पी विजय कुमार आदि ने अपने शहर का नाम देश और विदेश में रोशन किया है. उनकी इस उपलब्धियों का श्रेय यहां के प्ले ग्राउंड और स्टेडियम को भी जाता है. शहर के बड़े प्ले ग्राउंड और स्टेडियम की मौजूदा स्थिति पर पेश है लाइफ @ जमशेदपुर की यह रिपोर्ट… ——————कीनन स्टेडियम : यहां खेल चुके हैं क्रिकेट के कई दिग्गज किसी जमाने में यह स्टेडियम अपने शहर ही नहीं, बल्कि प्रदेश की भी पहचान हुआ करता था. यहां अब तक कुल 10 अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं. इनमें भारत-पाकिस्तान, भारत-न्यूजीलैंड, भारत-इंग्लैंड, भारत-साउथ अफ्रिका आदि प्रमुख हैं. इस स्टेडियम का निर्माण 1939 को हुआ था. यहां 7 दिसंबर 1983 को भारत-वेस्टइंडीज का मैच हुआ था. इसका नामकरण टाटा स्टील के पूर्व जनरल मैनेजर जॉन लॉरेंस कीनन के नाम पर पड़ा. स्टेडियम में 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है. यहां सुनील गवास्कर, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, विवियन रिचर्ड, कपिल देव, सौरभ गांगुली, अजहरुद्दीन, मॉर्शल, हॉल, सलीम दुर्रानी जैसे विश्वविख्यात खिलाड़ी खेल चुके हैं. समय-समय पर यहां फुटबॉल के मैच भी होते हैं. पहले इस स्टेडियम में बिहार व अब झारखंड क्रिकेट टीम के लिए रणजी ट्रॉफी के मैच होते थे. इस ग्राउंड पर कुल 10 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गये हैं. इनमें 9 मैच भारत तथा दूसरी टीमों का साथ व एक मैच पाकिस्तान श्रीलंका के साथ हुए थे. सिर्फ एक बार मिली जीत : बीसीए व जेएससीए के पूर्व सेक्रेटरी व वाइस प्रेसिडेंट बीएन सिंह बताते हैं कि कीनन स्टेडियम में 10 अंतरराष्ट्रीय मैचेस हुए. लेकिन, भारत सिर्फ एक ही मैच में जीत दर्ज कर पाया. भारत व साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी. उस दौरान इंडिया टीम की कप्तानी सौरव गांगुली कर रहे थे.कोटस्टेडियम का मेंटेनेंस जरूरी इस स्टेडियम को मेंटेन रखा जाये, ताकि यह विलुप्त न हो जाये. शहरवासियों के साथ अन्य लोगों को काफी उत्सुकता होती है कि यहां भी आइपीएल मैच हों. किसी जमाने में यहां पैवेलियन फुल रहा करते थे, लेकिन आज सन्नाटा पसरा रहता है. बीएन सिंह, पूर्व सेक्रटरी व वाइस प्रेसिडेंट (बीसीए व जेएससीए)—————————जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स : खेलों का महाकुंभ 1993 में जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन हुआ था. यह अंतरराष्ट्रीय मानको पर तैयार किया स्टेडियम है. इसमें फुटबॉल ग्राउंड के साथ-साथ सेंथेटिक ट्रैक खास हैं. इतना ही नहीं इसमें टाटा स्टील चेस सेंटर के साथ लेडीज फिटनेस जिमनेजियम की व्यवस्था है. तीरंदाजी, हॉकी और वॉलीबॉल की भी व्यवस्था है. मॉर्डन जिमनेजियम भी खास है. यहां मौजूद हॉस्टल में 500 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है. हाल ही में इसमें सेंथेटिक ट्रैक लगाया गया है. 2003 में पहली बार ट्रैक बदला गया था. अब 12 साल बाद फिर इसका नजारा देखते ही बन रहा है. इस स्टेडियम में करीब 40 हजार लोग एक साथ बैठ सकते हैं. —————————टीएफए : यहां तैयार होते हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भारतीय फुटबॉल खेल को और भी ज्यादा सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ही फुटबॉल ट्रेनिंग के इस स्कूल की स्थापना की गयी. इस स्कूल में खिलाड़ियों को इस कदर तैयार किया जाता है कि वे आगे चलकर भारतीय टीम में शामिल हों और देश का प्रतिनिधित्व कर सकें. अंतरराष्ट्रीय मानकों पर तैयार इस यह पूरा कैंपस 25 हजार स्कवायर फीट में है. यहां इंस्टीट्यूट होने के साथ-साथ निवास स्थान भी है.—————————-शहीद निर्मल महतो स्टेडियम : पहले था चारागाह, आज तैयार होते हैं क्रिक्रेटर जो मैदान सालों पहले पशुओं के लिए चारागाह था, आज वहां पर नये क्रिकेटरों की खेप तैयार होती है. हरी घास व साफ सुथरे स्टेडियम में खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों के बैठने की भी अच्छी व्यवस्था है. सीनियर कोच वेंकटराम बताते हैं कि वर्षों पहले यह मैदान बंजर था, यह गड्ढे थे व चारागाह था. उस दौरान मैं बिष्टुपुर के मनीमाला ग्राउंड में बच्चों को क्रिकेट कोचिंग दिया करता था. अच्छी जगह को देखते हुए यहां पर कुछ स्टूडेंट्स के साथ कारवां शुरू किया. शुरुआती दौर में हमारे 40-50 स्टूडेंट्स ने यहां की गंदगी व पेड़ों को हटाया. हम लोगों का काम देख समाजसेवी भी साथ देने लगे. सोसायटी के चेयरमैन सुधीर महतो, फनी महतो, एसके बेहरा सहित कई लोगों ने सपोर्ट किया. इसके बाद यह खूबसूरत मैदान तैयार हुआ. यहां पर खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी हैं. यहां पर आज कई खिलाड़ी क्रिकेट की बारीकियां सीखते हैं. पिछले कुछ वर्षों में इसी मैदान पर बीसीसीआइ अंडर 16, ऑल इंडिया वीमेंस क्रिकेट, अंडर 19 बीसीसीआइ मैच हो चुके हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
खास हैं ये शहर के प्ले ग्राउंड
खास हैं ये शहर के प्ले ग्राउंड इंट्रोखेलकूद के मामले में अपने शहर की प्रतिभाओं की सानी नहीं है. इस शहर ने तमाम खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिये हैं. तीरंदाज दीपिका, क्रिकेटर सौरभ तिवारी, इशांक जग्गी, बॉक्सर अरुणा मिश्रा, फुटबॉलर केसी मुर्मू व पी विजय कुमार आदि ने अपने शहर का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement