जमशेदपुर: खरकई नदी पर एक और नया पुल बनाया जायेगा. अगले दो वर्षो में बनने वाले इस पुल के लिए हेमंत सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है. पुल निर्माण शुरू करने के लिए बंतानगर आदित्यपुर में स्थल चिह्न्ति भी कर लिया गया है.
राज्य सरकार ने नौ करोड़ रुपये से भी अधिक लागत से बनने वाले पुल के लिए ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल को बतौर नोडल एजेंसी चयन किया है. टेंडर के माध्यम से पुल का निर्माण कराया जायेगा. सरायकेला खरसावां जिले में खरकई नदी में एक और पुल बनने से दोनों छोर से दस लाख से अधिक लोगों को आने-जाने की सुविधा बहाल होगी. इसके अलावा आदित्यपुर में छोटे-बड़े वाहनों के जाम से स्थायी मुक्ति मिलेगी.
25 तक टेंडर प्रक्रिया
पुल बनाने के लिए 25 नवंबर तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. संवेदक नियुक्त कर काम शुरू किया जायेगा.
– कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल, सरायकेला खरसावां.