19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा पर बारीडीह में ब्यूटी पांडेय प्रस्तुत करेंगी भजन संध्या (फोटो दुबेजी)

छठ पूजा पर बारीडीह में ब्यूटी पांडेय प्रस्तुत करेंगी भजन संध्या (फोटो दुबेजी)बारीडीह दुर्गापूजा मैदान के पास छठ व्रतियों के लिए बनाये गये पोखर, पांच सौ लोग कर सकेंगे पूजावरीय संवाददाता, जमशेदपुरछठ पूजा पर 17 नवंबर की शाम बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान में महुआ चैनल की टॉपर अासनसोल की गायिका ब्यूटी पांडेय एवं बक्सर के […]

छठ पूजा पर बारीडीह में ब्यूटी पांडेय प्रस्तुत करेंगी भजन संध्या (फोटो दुबेजी)बारीडीह दुर्गापूजा मैदान के पास छठ व्रतियों के लिए बनाये गये पोखर, पांच सौ लोग कर सकेंगे पूजावरीय संवाददाता, जमशेदपुरछठ पूजा पर 17 नवंबर की शाम बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान में महुआ चैनल की टॉपर अासनसोल की गायिका ब्यूटी पांडेय एवं बक्सर के रवि सिंह सांस्कृतिक भजन संध्या प्रस्तुत करेंगे. साथ ही पूजा के लिए बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान बजरंग बली मंदिर के समीप पोखर का निर्माण किया गया है जिसमें पांच सौ छठ व्रति पूजा कर सकेंगे. यह जानकारी श्रीश्री अष्टसिद्धि पंचवटी हनुमान मंदिर छठ पूजा कमेटी बारीडीह दुर्गापूजा मैदान के मुख्य संरक्षक आनंद बिहारी दुबे ने प्रेस वार्ता में दी. प्रेस वार्ता में कमेटी के वैद्य कैलाश महतो, अध्यक्ष अमित झा, संजय कुमार सिन्हा, अमर भूषण, बाबू सिंह, बबलू शाही समेत अन्य लोग मौजूद थे. श्री दुबे ने बताया कि वैदिक परंपरा के अनुसार पोखर का निर्माण किया गया है. वैदिक परंपरा के अनुसार शुद्धिधकरण व विवाह कार्यक्रम 16 नवंबर को होगा. 16 नवंबर को पोखर का विवाह जामुन जाट से तथा कुआं का विवाह आम के ब्रह्मा(लकड़ी) से होगा. बनारस के आचार्य भागवती शरण त्रिपाठी की देखरेख में पोखर की जलभरी शुरू होगी. 16 नवंबर की सुबह 7 बजे बारीडीह सुवर्णरेखा घाट से जल लाकर तथा 11 कुआं अौर गंगा, सुवर्णरेखा, खरकई नदी के पानी से जलभरी किया जायेगा. 16 की सुबह कमेटी की अोर से नि:शुल्क पूजन सामग्री वितरित किया जायेगा जिसमें लगभग 15 सौ लोगों को फल, सूप, चूल्हा के लिए ईंट, आम की लकड़ी वितरित की जायेगी. महिलाअों को खुले में वस्त्र नहीं बदलना पड़े इसके लिए चेंजिंग रूम बनाये गये हैं. श्रद्धालुअों के लिए टॉयलेट की व्यवस्था भी की गयी है. 18 नवंबर की सुबह कमेटी की अोर से श्रद्धालुअों को दातून, दूध, खीर वितरित किया जायेगा. छठ के बाद पोखर को वन्य प्राणी, पंछी के जलश्रोत के रूप में रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें