जमशेदपुर: द्वितीय चरण में धालभूमगढ़, चाकुलिया अौर बहरागोड़ा में होने वाले पंचायत चुनाव में जिला परिषद के कुल 35 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. तीनों प्रखंड़ों से कुल 36 लोगों ने जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन किया था, जिसमें से 22-धालभूमगढ़ से सविता सोरेन ने नाम वापस लिया.
चुनाव मैदान में रह गये 35 उम्मीदवारों को शनिवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा. चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही मतपत्र छपने के लिए सरस्वती प्रेस कोलकाता भेजा जायेगा.
जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवार : 22 धालभूमगढ़ (10 उम्मीदवार) : अर्चना सोरेन, आरती सामद, कल्पना हेंब्रम, निर्मला कुमारी हेंब्रम, मालती हांसदा, लीला सिंह, वैशाखी टुडू, सलमा हांसदा, सुमन सोरेन, सोनिया सोरेन.
23 चाकुलिया (8 उम्मीदवार) : अनिल कुमार महतो, अप्पू महतो, जगन्नाथ महतो, तरणीकांत महतो, तरुण कुमार मंडल,बंकिम महतो, रूद्र प्रताप महतो, शुभेंदु कुमार महतो.
24 चाकुलिया (5 उम्मीदवार) : चंद्र मोहन मांडी, चामरू सोरेन, दिकू मुर्मू, शिव चरण हांसदा, सुना राम हांसदा.
25 बहरागोड़ा (3 उम्मीदवार) : एलीश मांडी, गीता मुर्मू, भानुप्रिया नायक. 26 बहरागोड़ा (6 उम्मीदवार) : अर्जुन पूर्ति, राम मुर्मू, श्याम सुंदर मुर्मू, सिल्हु मार्डी, सुरेंद्र नाथ हांसदा, क्षीतिज मुंडा. 27 बहरागोड़ा (3 उम्मीदवार) : मदन मोहन नायक, रवि दास, सत्यवान नायक.