10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस: 500 करोड़ से ज्यादा की हुई खरीदारीअसंपािदत

धनतेरस: 500 करोड़ से ज्यादा की हुई खरीदारीअसंपािदतसंवाददाता, जमशेदपुर : धनतेरस को शहरवासियों ने जमकर खरीदारी की. रविवार की शाम से ही धनतेरस की खरीदारी का मुहूर्त होने के कारण सोमवार को पूरे दिन बाजार में मेले जैसा महौल था़ लोग देर रात तक खरीदारी की़ बाजार के दुकानदारों ने बताया कि शहरवासियों ने धनतेरस […]

धनतेरस: 500 करोड़ से ज्यादा की हुई खरीदारीअसंपािदतसंवाददाता, जमशेदपुर : धनतेरस को शहरवासियों ने जमकर खरीदारी की. रविवार की शाम से ही धनतेरस की खरीदारी का मुहूर्त होने के कारण सोमवार को पूरे दिन बाजार में मेले जैसा महौल था़ लोग देर रात तक खरीदारी की़ बाजार के दुकानदारों ने बताया कि शहरवासियों ने धनतेरस के शगुन के नाम पर करीब पांच सौ करोड़ से अधिक की खरीदारी की. साकची, बिष्टुपुर, मानगो, जुगसलाई, टेल्को, सोनारी, बारीडीह, गोलमुरी के अलावा शहर का ऐसा कोई बाजार नहीं था जहां लोगों की भीड़ नहीं थी़ बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ स्वर्ण अभूषण व इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम में देखने को मिली. इसके लिए पहले से लोगों ने अपनी बुकिंग करा रखी थी. उन लोगों ने भी अपने सामान को लेने के लिए पहुंचे हुए थे़ इसके साथ ही चार पहिया व दो पहिया के शोरूम में भी ग्राहकों की काफी भीड़ देखी गयी़ शहर में दो पहिया में स्कूटर व मोटरसाइकिल की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. चार हजार से अधिक दो पहिया व स्कूटर की बिक्री होने के साथ लगभग छह से ज्यादा विभिन्न कंपनियों द्वारा कार बेचने की सूचना है. इलेर्क्ट्रॉनिक्स के अलावा फर्नीचर, बर्तन की दुकानों में भी काफी भीड़ देखी गयी. वहीं देर रात तक दुकानों से सामान लोगों के घरों में पहुंच रहे थे़ इसके साथ ही इस धनतेरस के अवसर पर घरों की भी बुकिंग कम नहीं हुई़ कई लोगों ने इसका शुभ मुर्हूत देखकर लोगों ने अग्रिम बुकिंग करायी. इसके साथ ही लोगों ने होम एप्लाइसेंस की जमकर खरीदारी की. धनतेरस में ग्राहकों को लुभाने के लिए सभी सेंक्टर में कुछ ने कुछ लोगों को उपहार, लक्की कूपन, छूट के साथ कई अन्य ऑफर भी दिया जा रहा था. इसके साथ ही लोगों ने कंप्यूटर, मोबाइल, कपड़ा, झाड़ू, मिठाई , साइकिल, सिलाई मशीन, सहित अन्य अपने जरूरत के सामानों की जमकर खरीदारी की. ज्वेलरी व इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में सबसे अधिक भीड़धनतेरस को लेकर सबसे अधिक भीड़ ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स व बर्तन के दुकानों पर देखी गयी. इसमें लोग अपने आवश्यकता के अनुसार खरीदारी की. इसमें कई लोगों ने भीड़ से बचने के लिए अग्रिम बुकिंग करा रखी थी. ज्वेलरी शोरूम में सोना व डायमंड के हल्के आभूषणों की बिक्री सबसे ज्यादा हुई़ इसके साथ सोने चांदी के सिक्के, लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां की भी बिक्री कम नहीं थी. दुकानों से कोई ग्राहक लौट कर नहीं जाए इसका ख्याल रखा जा रहा था़ स्वर्ण बिक्रताओं ने बताया कि इस बार सोने के दामों में आयी गिरावट व लगन को देखते हुए ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की़ इस बार लगभग 150 सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया गया. इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकानों में भी लोगों ने जमकर खरीदारी करते हुए एलइडी, फ्रीज की सबसे ज्यादा खरीदारी की. इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदारों ने बताया कि इस बार कम से कम 70 करोड़ की खरीदारी हुई है़ करोबार का स्टेटस सोना व डायमंड- 250 करोड़इलेक्ट्रॉनिक्स- 80 करोड़कार व वाइक- 110 करोड़ घर- 40 करोड़फर्नीचर- 10 करोड़कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, कैमरा- 5 करोड़ बर्तन- 4 करोड़कपड़ा- 25 लाखझाड़ू- 15 लाखमिठाई व ड्राइफ्रूटस- 10 लाख अन्य- 50 लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें