10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर जोन के लिए बनेगा नया पावर ग्रिड

जमशेदपुर जोन के लिए बनेगा नया पावर ग्रिड जमशेदपुर से भेजा गया बिजली बोर्ड को प्रस्ताव (फ्लैग)मुख्य बातें-400/220 केवी क्षमता का नया पावर ग्रिड बनेगा -80 करोड़ खर्च होगा, 20 एकड़ जमीन का जरूरत, आदित्यपुर से कांड्रा के बीच जमीन का तलाशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर अौर आदित्यपुर में लो-वोल्टेज की समस्या के स्थायी समाधान के साथ […]

जमशेदपुर जोन के लिए बनेगा नया पावर ग्रिड जमशेदपुर से भेजा गया बिजली बोर्ड को प्रस्ताव (फ्लैग)मुख्य बातें-400/220 केवी क्षमता का नया पावर ग्रिड बनेगा -80 करोड़ खर्च होगा, 20 एकड़ जमीन का जरूरत, आदित्यपुर से कांड्रा के बीच जमीन का तलाशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर अौर आदित्यपुर में लो-वोल्टेज की समस्या के स्थायी समाधान के साथ जीरो कट बिजली के लिए जल्द 400/220 केवी क्षमता का एक नया पावर ग्रिड बनाया जायेगा. 80 करोड़ रुपये के उक्त प्रोजेक्ट के लिए करीब 20 एकड़ सरकारी जमीन की जरूरत है. इसके लिए आदित्यपुर से कांड्रा (सरायकेला खरसावां जिले में) के बीच जमीन की तलाश की जा रही है. इस संबंध में जमशेदपुर ट्रांसमिशन जीएम पांडेय रमणीकांत सिन्हा ने एक प्रस्ताव बोर्ड कार्यालय को भेजा है. आगामी 20 वर्षों के लिए बिजली की मांग अौर खपत को ध्यान में रखकर यह प्रस्ताव बनाया गया है. इससे जमशेदपुर आदित्यपुर के आवासीय क्षेत्र के अलावा गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर, आदित्यपुर, कांड्रा, चांडिल व गम्हरिया अौद्योगिक क्षेत्र के कंपनियों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो सकेगी. ट्रांसमिशन जीएम ने जमशेदपुर में नया पावर ग्रिड के अलावा बहरागोड़ा, चाकुलिया व चौका में 132/33 केवी क्षमता का एक-एक पावर ग्रिड बनाने का प्रस्ताव सौंपा है. वर्जन—–जमशेदपुर जोन (जमशेदपुर अौर आदित्यपुर) में बिजली आपूर्ति को अौर सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 400/220 नया पावर ग्रिड का एक प्रस्ताव बिजली बोर्ड में सौंपा गया है.- पांडेय रमणीकांत सिन्हा, जीएम, ट्रांसमिशन, जमशेदपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें