जिप चार से फणी भूषण झामुमाे समर्थित प्रत्याशी (5 जेएमएम)-डालापानी में फणी भूषण महताे का स्वागत, शुरू किया चुनाव प्रचारउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरझामुमाे जिला समिति के संगठन सचिव फणी भूषण महताे इस बार (जिप-4 से) जिला परिषद का चुनाव लड़ेंगे. बुधवार काे डालापानी पंचायत में आयाेजित झामुमाे की बैठक में स्थानीय झामुमाे पंचायत अध्यक्षाें ने उन्हें पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घाेषित करते हुए समर्थन का भराेसा दिलाया. फणी भूषण महताे ने कहा कि पांच पंचायत क्षेत्र में उनका बचपन बीता है, इसलिए वे सभी के दुख-सुख में खड़े रहेंगे. बैठक में लुआबासा पंचायत अध्यक्ष गणपति महताे, उपाध्यक्ष सागराय, विरधान साेरेन, सचिव हेमंत महताे, सदस्य विरेन सिंह, रजनि महताे, नरेन कर्मकार, ठलठली पंचायत के पूर्व मुखिया दशरथ हांसदा, सुभाष महताे, मेघनाथ महताे, गणेश महताे, सुरेश महताे, निलेश महताे, भक्ति महताे, विद्युत महताे, सुभाष महताे, बिष्णु महताे, गंगाघर महताे, देवघर पंचायत अध्यक्ष विरधान साेरेन, ठलठली पंचायत अध्यक्ष विरेन सिंह, छुटुलाल मुर्मू, सुबराम मार्डी, बड़ाबांकी के गणेश महताे, विद्युत महताे, बेलाजुड़ी के जय प्रकाश विषय, नरेन कर्मकार, सनातन मार्डी, डालापानी बैंकाें के पुरनु चंद्र महताे, ग्राम प्रधान बंगाली साेरेन, सचिव जितेन महताे, खेलाराम साेरेन, सिठु महताे, मदन टुडू, केशव टुडू समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
जिप चार से फणी भूषण झामुमो समर्थित प्रत्याशी (5 जेएमएम)
जिप चार से फणी भूषण झामुमाे समर्थित प्रत्याशी (5 जेएमएम)-डालापानी में फणी भूषण महताे का स्वागत, शुरू किया चुनाव प्रचारउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरझामुमाे जिला समिति के संगठन सचिव फणी भूषण महताे इस बार (जिप-4 से) जिला परिषद का चुनाव लड़ेंगे. बुधवार काे डालापानी पंचायत में आयाेजित झामुमाे की बैठक में स्थानीय झामुमाे पंचायत अध्यक्षाें ने उन्हें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement