जमशेदपुर. सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातू बी ब्लॉक निवासी केजा बाई (42) की बुधवार सुबह 10 बजे दो मंजिला छत से गिरने के कारण मौत हो गयी. सिदगोड़ा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मृतका के पति दशरथ साहू ने बताया कि उनकी पत्नी केजा बाइ कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. बुधवार को वह छत की रेलिंग पर बैठ कर मुंह धो रही थी. इस दौरान कुछ गिरने की आवाज आयी. जानकारी मिली कि पत्नी छत से गिर गयी है. उसे फौरन एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है. पुलिस का कहना है छत की चारों ओर दीवार है. एेसे में छत से गिरने की बात संभव नही लग रही है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि महिला छत से कूदी तो नहीं. पति दशरथ ने बताया कि केजा उनकी दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी का बीमारी के कारण देहांत हो गया था. उन्होंनें तीन साल पूर्व केजा बाइ से विवाह किया था.