13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड़ाबांदा : सड़क किनारे मूढ़ी खा रही तीन वृद्धों को ट्रैक्टर ने कुचला: दो की मौत

गुड़ाबांदा : सड़क किनारे मूढ़ी खा रही तीन वृद्धों को ट्रैक्टर ने कुचला: दो की मौत एक गंभीर रूप से जख्मी चालक ट्रैक्टर लेकर फरारतीनों पेंशन लेने गुहियापाल आयी थीबनमाकड़ी गांव की निवासी थीबैंक से लौटते वक्त हुई घटनापुनासिया चौक पर खा रही थी मूढ़ीमुआवजे की मांग पर नहीं उठाने दिया शव3 जी 31 शवों […]

गुड़ाबांदा : सड़क किनारे मूढ़ी खा रही तीन वृद्धों को ट्रैक्टर ने कुचला: दो की मौत एक गंभीर रूप से जख्मी चालक ट्रैक्टर लेकर फरारतीनों पेंशन लेने गुहियापाल आयी थीबनमाकड़ी गांव की निवासी थीबैंक से लौटते वक्त हुई घटनापुनासिया चौक पर खा रही थी मूढ़ीमुआवजे की मांग पर नहीं उठाने दिया शव3 जी 31 शवों को देखते ग्रामीण 3 जी 32 बीडीओ, थाना प्रभारी और ग्रामीण 3 जी 33 वृद्धाओं के शव प्रतिनिधि, गुड़ाबांदागुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के पुनासिया चौक पर एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो वृद्धों की मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला. घटना मंगलवार दो बजे की है. घायल महिला को बनमाकड़ी अस्पताल में भर्ती किया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. क्या है मामलामिली जानकारी के मुताबिक बनमाकड़ी गांव की तीन महिलाएं सुभाषिनी बेरा, कापरा सोरेन व गुरुबारी कर्मकार पेंशन लेने गुहियापाल स्थित बैंक आयी थी. तीनों सुवर्णरेखा नदी पार कर पैदल ही बैंक पहुंची थी. पैसा लेकर घर लौट रही थी. पुनासिया चौक पर पीपल पेड़ के नीचे मूढ़ी खाने लगी, तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने तीनों को कुचल दिया. जिससे सुभाषिनी बेरा और कापरा सोरेन की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं गुरुबारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. गुरुबारी को बनमाकड़ी अस्पताल में भर्ती किया गया है. सूचना पाकर पुलिस, बीडीओ अशोक कुमार, झामुमो नेता असीत मिश्रा व अन्य पहुंचे. मगर मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव उठाने नहीं दिया. समाचार लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा था. आंदोलनकारी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजा देने की मांग कर रहे हैंट्रैक्टर मालिक की पहचान ग्रामीणों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला ट्रैक्टर कैमा के काली पदो घोष का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें