10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह में तय होगा निजी स्कूलों का पोषक क्षेत्र

जमशेदपुर : निजी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पिछले वर्ष गरीब और अभिवंचित वर्ग के बच्चों के दाखिले की धीमी रफ्तार के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने राइट टू एजुकेशन के तहत सभी स्कूलों के पोषक क्षेत्र तय करने का आदेश दिया है. इसके […]

जमशेदपुर : निजी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पिछले वर्ष गरीब और अभिवंचित वर्ग के बच्चों के दाखिले की धीमी रफ्तार के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने राइट टू एजुकेशन के तहत सभी स्कूलों के पोषक क्षेत्र तय करने का आदेश दिया है. इसके लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है. उपायुक्त ने पोषक क्षेत्र निर्धारित करने के लिए एक गठित कमेटी का गठन किया है.

गौरतलब हो कि शहर के कई निजी स्कूल ऐसे हैं, जो महज 100 मीटर की दूरी में है. इस तरह के स्कूलों का पोषक क्षेत्र तय नहीं है. यहां गरीब अौर अभिवंचित वर्ग के बच्चे दाखिला के लिए जाते हैं, तो निजी स्कूल बच्चों को वापस कर देते हैं, ऐसी शिकायत कई बार विभाग को मिली.

पोषक क्षेत्र तय होने के बाद उक्त स्कूलों को अपने पोषक क्षेत्र के गरीब अौर अभिवंचित वर्ग के बच्चों का दाखिला अपने स्कूल में लेना है. वहीं उन्हें पोषक क्षेत्र में जाकर अभियान चला कर गरीब अौर अभिवंचित वर्ग के बच्चों को स्कूल तक लाना तय किया गया है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने पोषक क्षेत्र निर्धारित करने के लिए गठित कमेटी के साथ सोमवार को बैठक की.

बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव, जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, स्कूल इंस्पेक्टर समेत कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे. उपायुक्त अगले सोमवार को पुन: कमेटी की बैठक करेंगे अौर पोषक क्षेत्र निर्धारण की समीक्षा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें