13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले लेफ्टिनेंट जनरल: कोचिंग देकर बनायेंगे फौजी

जमशेदपुर: साउथ वेस्टर्न कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण ने युवाओं से कहा कि वे पास के मिलिट्री कैंप (रांची, जमशेदपुर, रामगढ़) में पहुंचें, फौज में शामिल होने संबंधी जानकारी प्राप्त करें, इस दौरान बेसिक किन-किन चीजों की जरूरत होगी, इसके बारे में सेना के अधिकारी उन्हें बतायेंगे. शारीरिक और मानसिक रूप से किस तरह […]

जमशेदपुर: साउथ वेस्टर्न कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण ने युवाओं से कहा कि वे पास के मिलिट्री कैंप (रांची, जमशेदपुर, रामगढ़) में पहुंचें, फौज में शामिल होने संबंधी जानकारी प्राप्त करें, इस दौरान बेसिक किन-किन चीजों की जरूरत होगी, इसके बारे में सेना के अधिकारी उन्हें बतायेंगे. शारीरिक और मानसिक रूप से किस तरह की तैयारियां करनी हैं, इसके लिए कोचिंग दी जायेगी.

सेना का वादा है कि वह नौजवानों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें फौजी बनायेंगे. यह बात मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण ने मंगलवार को गोपाल मैदान में सेना द्वारा आयोजित एक्स सर्विसमैन रैली और पेंशन अदालत के उद्घाटन समारोह में कही. उन्होंने कहा : सेना ने पूर्व सैनिकों के परिजनों को बेहतर सुविधा देने के साथ-साथ नौजवानों को सेना के साथ जोड़ने का बड़ा प्लान तैयार किया है. मेडिकल सुविधा सैनिकों और पूर्व सैनिकों के परिजनों को उनके घर पर ही मिले, इसके लिए सेना ने पांच नये पॉलीक्लिनिक खोलने का फैसला किया है. इनमें एक चाईबासा और दूसरा धनबाद के पास होगा. इसके पूर्व देवघर, डालटनगंज में सेंटर खोले गये हैं.

झारखंड में सेना का जल्द ही पेंशन कार्यालय खोला जायेगा, ताकि लोगों को इसके लिए दूर नहीं जाना पड़े. झारखंड में एनसीसी के ब्रिगेडियर की नियुक्ति के साथ-साथ दुमका, हजारीबाग और कोडरमा में बटालियन बनायी जा रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि राज्य में एक्स सर्विसमैन कॉरपोरेशन का गठन होना चाहिए, जिसके माध्यम से पूर्व सैनिकों को सरकारी कार्यो में नियुक्त किया जाये, इससे न केवल काम बेहतर होगा, बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलेगा. समारोह को संबोधित करते हुए मेजर (रिट) टीबी सब्बरवाल ने कहा कि रिटायर्ड फौजियों को पूर्व सैनिक नहीं कहा जाना चाहिए. वे हर वक्त खुद को फौजी के रूप में पेश करते हैं. वर्षो पूर्व चाईबासा में सैनिक सेंटर था, उसे फिर से मजबूत किये जाने की जरूरत है.

मेडिकल सेंटरोंकी सुविधा गांव में बैठी बुजुर्ग महिलाओं को मिलनी चाहिए. सेना ने अपने लोगों को अधिकार दिया है कि यदि गांव में पूर्व सैनिक परिवार में किसी की मौत होती है, तो वे अंतिम संस्कार की व्यवस्था मेंसक्रिय योगदान दें.

ग्रामीणों की सेना में बहाली हो : हेमंत सोरेन
गेस्ट ऑफ ऑनर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वे सैन्य अधिकारियों से अपील करेंगे कि ग्रामीणों को अधिक से अधिक सेना में बहाल करें, ताकि गांवों में घटनेवाली कुछ घटनाएं रोकी जा सकें.सेना में बहाल होने पर लोग खुद को अनुशासित बनाये रखेंगे. श्री सोरेन ने कहा कि आम आदमी के अंदर भी सैनिकों जैसी दक्षता होनी चाहिए, यह व्यवस्था हमारे ईद-गिर्द यदि बनी रहेगी, तो हम किसी भी विपदा से निपट सकते हैं. उन्होंने कहा : यहां के लोग काफी मेहनती हैं, वे हर लड़ाई जीतने की ताकत रखते हैं. श्री सोरेन ने कहा कि सरकार द्वारा सेवानिवृत्त फौजियों को भी कुछ स्थानों पर नियुक्त किया जा रहा है. इसके अलावा कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें प्रदान किया जा रहा है. समारोह में मंत्री चंपई सोरेन भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें