10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ा : जमीन अतक्रिमण रोक की मांग पर प्रदर्शन ………….

बागबेड़ा : जमीन अतिक्रमण रोक की मांग पर प्रदर्शन ………….-थानेदार के आश्वासन के बाद शांत हुए लोगसंवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा प्रधानटोला में खाली पड़ी जमीन की घेराबंदी के विरोध में बस्तीवासियों ने रविवार को थाना पर प्रदर्शन किया और थानेदार से घेराबंदी राेकने की मांग की. स्थानीय लोगों का आरोप था कि उक्त जमीन पर विगत 30 […]

बागबेड़ा : जमीन अतिक्रमण रोक की मांग पर प्रदर्शन ………….-थानेदार के आश्वासन के बाद शांत हुए लोगसंवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा प्रधानटोला में खाली पड़ी जमीन की घेराबंदी के विरोध में बस्तीवासियों ने रविवार को थाना पर प्रदर्शन किया और थानेदार से घेराबंदी राेकने की मांग की. स्थानीय लोगों का आरोप था कि उक्त जमीन पर विगत 30 सालों से वे सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रम करते आ रहे हैं. पुलिस ने स्थल का निरीक्षण कर संबंधित व्यक्ति से जमीन के कागजात की मांग की तथा सीओ से इस जमीन की रिपोर्ट मांगने का आश्वासन बस्तीवासियों को दिया. थानेदार ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी. मौके पर हरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, मंगल मान सिंह, श्याम गुप्ता, वीर बहादुर सिंह, अशोक, निशा, मुन्ना सिंह, राजू सहित समेत बस्ती के महिलाएं व पुरुष मौजूद थे.बागबेड़ा जगदीशपुर रोड में हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमणइधर बागबेड़ा कॉलोनी जगदीशपुर रोड किनारे हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण जारी है. इस स्थान पर हाउसिंग कॉलोनी के शौचालय का टैंक है. सड़क किनारे टीना घेर कर एक रूम बना दिया गया है. पुलिस आयी थी. बनानेवाले को पकड़ कर ले गयी थी. मगर उस रूम को नहीं हटाया. बगल में लकड़ी व मुर्गा काटने की दुकान खोल दी गयी है. पुलिस उस रोड से रोजाना आती-जाती है. मगर अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं ट्रांसफॉर्मर के बगल में किसी ने घेराबंदी कर दी है. वहां दो दिन पुलिस गयी थी. उसके बाद मामला दब गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कचरा फेंका जाता था. अब फेंकने से मना किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत के बगैर अतिक्रमण संभव है. वर्षों पूर्व भी इस जमीन पर अतिक्रमण का प्रयास किया गया था. तब बम व गोली चली थी. इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया था और अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया था. इस बार भी वहीं स्थिति बनती दिख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें