20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्मीनगर : पुलिस और बस्तीवासियों में झड़प, चटकीं लाठियां (हैरी)

लक्ष्मीनगर : पुलिस और बस्तीवासियों में झड़प, चटकीं लाठियां (हैरी) – बिना नोटिस दिये अतिक्रमण हटाने का बस्तीवासियों ने किया विरोध- करीब साढ़े पांच घंटे के बाद बैरंग लौटना पड़ा पुलिस को- प्रशासन ने बस्तीवासियों को दिया 3 दिनों का अल्टीमेटमसंवाददाता, जमशेदपुरलक्ष्मीनगर झगड़ू बागान (शिव मंदिर के पास) के पास रेलवे की जमीन पर बने […]

लक्ष्मीनगर : पुलिस और बस्तीवासियों में झड़प, चटकीं लाठियां (हैरी) – बिना नोटिस दिये अतिक्रमण हटाने का बस्तीवासियों ने किया विरोध- करीब साढ़े पांच घंटे के बाद बैरंग लौटना पड़ा पुलिस को- प्रशासन ने बस्तीवासियों को दिया 3 दिनों का अल्टीमेटमसंवाददाता, जमशेदपुरलक्ष्मीनगर झगड़ू बागान (शिव मंदिर के पास) के पास रेलवे की जमीन पर बने झोपड़ीनुमा मकान तोड़ने पहुंची पुलिस को बस्तीवासियों के विरोध के कारण लौटना पड़ना. टेल्को पुलिस गुरुवार की सुबह 11 बजे दल-बल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. यहां झामुमो नेता देवाशीष नायक, भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी और श्रीनिवास पाठक के नेतृत्व बस्तीवासियों ने विरोध किया. इस दौरान बस्तीवासियों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई. भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को हल्की लाठियां भांजनी पड़ी. विरोध व हंगामा के बीच शाम साढ़े चार बजे बिना अतिक्रमण हटाये पुलिस वापस लौट गयी. बिना नोटिस दिये पहुंची थी टीम बस्तीवासियों का आरोप था कि टेल्को थाना प्रभारी, कार्यपालक दंडाधिकारी यस्मिता कुमारी बिना नोटिस दिये अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. पास में ही कई पक्के मकान बना लिये गये हैं. प्रशासन वहां से अतिक्रमण हटाने की बजाय गरीबों की झाेपड़ी उजाड़ रही है. अंजलि देवी के घर से शुरू हुआ विरोध अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस को सबसे पहले अंजलि देवी के घर के पास विरोध का सामना करना पड़ा. अंजलि देवी ने आरोप लगाया कि वह बच्चों के साथ सो रही थी. अचानक कुछ लोग बांस, प्लास्टिक नोचने लगे. इसका बस्तीवाले विरोध करने लगे. लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी. बस्ती की महिलाओं ने पुलिस पर अभ्रद व्यवहार का आरोप लगाया. प्रशासन ने दिया तीन दिन का अल्टीमेटम प्रशासन ने बस्तीवासियों को तीन दिनों में अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया है. तीन दिन बाद प्रशासन जबरन अतिक्रमण को हटायेगा. कार्यपालक दंडाधिकारी यस्मिता कुमारी ने कहा कि बस्तीवासियों के आग्रह पर अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिनों का समय दिया गया है. लाठी, बंदूक से नहीं डरेंगे : देवाशीष नायकझामुमो नेता देवाशीष नायक ने कहा कि लाठी, बंदूक से नहीं डरेंगे. अतिक्रमण हटाने का विरोध करेंगे. केंद्र सरकार 2022 तक सबको घर देने की बात कह रही है. दूसरी ओर लोगों को उजाड़ रही है. शुक्रवार को बस्तीवासी डीसी से मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें