क्षणिका संग्रह ‘दामिनी’ का हुआ लोकार्पण(फोटो आयी होगी)मनोकामना सिंह ‘अजय’ की पुस्तक है दामिनीमुख्य अतिथि डॉ बीएम पैनाली ने किया लोकार्पणजमशेदपुर : नगर के वरिष्ठ साहित्यकार मनोकामना सिंह ‘अजय’ के सद्यः प्रकाशित क्षणिका संग्रह ‘दामिनी’ का सोमवार संध्या तुलसी भवन में समारोह पूर्वक लोकार्पण हुआ. कोल्हान विवि के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ बाल मुकुंद पैनाली ने मुख्य अतिथि के रूप में पुस्तक का लोकार्पण कया. उन्होंने अपने संबोधन में दामिनी को श्री अजय के जीवनानुभवों तथा कार्य क्षेत्र के आरोह-अवरोहों के बीच प्राप्त अनुभव एवं दृष्टि का सर्जनात्मक प्रतिफल बताया. उन्होंने कहा कि उनकी ये रचनाएं समाज में भविष्य के लिए मार्गदर्शन करने वाली साबित होंगी. विशिष्ट अतिथि, नगर के प्रसिद्ध साहित्यकार दिनेश्वर प्रसाद सिंह ‘दिनेश’ ने विगत चार दशक से श्री अजय के साथ अपने साहित्यिक अनुभवों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि श्री अजय की क्षणिकाओं में जो शाश्वत मूल्य हैं, उन्हें अजय जी ने प्रत्यक्षतः जीया है. उन्होंने श्री अजय की रचना धर्मिता आगे भी जारी रहने की शुभकामना देते हुए उन्हें नयी ऊंचाइयों तक पहुंचने की कामना की. हरिवल्लभ सिंह ‘आरसी’ ने अपने संबोधन में अजय जी की पूर्व प्रकाशित रचनाओं का उल्लेख करते हुए यह अपेक्षा की कि उनका लेखन अनवरत जारी रहेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ बच्चन पाठक ‘सलिल’ ने वर्तमान परिदृश्य का उल्लेख किया तथा कहा कि साहित्यकारों का रचना कर्म एक तपस्या है. श्री अजय ने अपने संबोधन में पुस्तक की पृष्ठभूमि और उसमें सम्मिलित क्षणिकाओं के तात्कालिक उद्देश की चर्चा की. उद्घाटन समारोह में अरविंद विद्रोही, सरोज कुमार सिंह मधुप, कृष्णा सिंह, सिमरन कुमारी, चंचल, डॉली, श्रीराम पांडेय भार्गव, यमुना तिवारी व्यथित, भंजदेव देवेंद्र कुमार व्यथित, श्यामल सुमन, संजय पाठक, वरुण प्रभात, उदय प्रताप हयात, धर्मचंद्र पोद्दार,उमेश चतुर्वेदी, राजदेव सिन्हा, अशोक शुभदर्शी, चंद्रकांत, ज्योत्स्ना अस्थाना, शैलेंद्र अस्थाना, शैलेंद्र पांडेय ‘शैल’, डॉ विजय कुमार शुक्ल, डॉ अशोक वार्ष्णेय आदि अनेक साहत्यकारों ने शिरकत की.
BREAKING NEWS
Advertisement
क्षणिका संग्रह ह्यदामिनीह्ण का हुआ लोकार्पण
क्षणिका संग्रह ‘दामिनी’ का हुआ लोकार्पण(फोटो आयी होगी)मनोकामना सिंह ‘अजय’ की पुस्तक है दामिनीमुख्य अतिथि डॉ बीएम पैनाली ने किया लोकार्पणजमशेदपुर : नगर के वरिष्ठ साहित्यकार मनोकामना सिंह ‘अजय’ के सद्यः प्रकाशित क्षणिका संग्रह ‘दामिनी’ का सोमवार संध्या तुलसी भवन में समारोह पूर्वक लोकार्पण हुआ. कोल्हान विवि के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ बाल मुकुंद पैनाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement