23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स में स्थायीकरण की सूची निकली (फोटो ऋषि -20)

टाटा मोटर्स में स्थायीकरण की सूची निकली (फोटो ऋषि -20) 321 अस्थाई (बाइ सिक्स) के स्थायीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ बोनस के समय स्थायीकरण के लिए हुआ था समझौतासंवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स में 321 अस्थायी कर्मचारियों के स्थायीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. टेल्को लेबर ब्यूरो में रविवार को स्थायी होने वाले अस्थायी कर्मचारियों की […]

टाटा मोटर्स में स्थायीकरण की सूची निकली (फोटो ऋषि -20) 321 अस्थाई (बाइ सिक्स) के स्थायीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ बोनस के समय स्थायीकरण के लिए हुआ था समझौतासंवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स में 321 अस्थायी कर्मचारियों के स्थायीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. टेल्को लेबर ब्यूरो में रविवार को स्थायी होने वाले अस्थायी कर्मचारियों की सूची लगा दी गयी है. सूची जारी होने की सूचना मिलते ही वहां काफी भीड़ लग गयी. सूची में स्थायीकरण की प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी दी गयी है. 27 अक्तूबर से 10 नवंबर के बीच कार्यालय अवधि के दौरान इन कर्मचारियों का मेडिकल टेस्ट टाटा मोटर्स अस्पताल में होगा. शनिवार और रविवार को मेडिकल टेस्ट नहीं होगा. मेडिकल टेस्ट में सफल कर्मचारियों को ही स्थायी किया जाएगा. ज्ञात हो कि 16 अक्तूबर को बोनस समझौते के समय ही प्रबंधन और यूनियन के बीच हुए 321 अस्थायी कर्मचारियों के स्थायीकरण पर सहमति बनी थी. विगत वर्षों का सर्वाधिक स्थायीकरणटाटा मोटर्स में बोनस समझौते के समय स्थायी होने वालों की यह सबसे अधिक संख्या है. पूर्व में बाई सिक्स में दो पूल था जो कि टेक्निकल (अप्रेंटिस) व नन टेक्निकल (सीधे जॉब पर भेजे गये) थे पर पूर्व में स्थायीकरण के बाद अब सभी टेक्निकल (अप्रेंटिस व टीएमएसटी से आये) अस्थायी कर्मचारी स्थायीकरण की दौड़ में रह गये हैं.वर्ष स्थायीकरण की संख्या2009 2802010 2702011 3002012 3002013 2502014 2502015 321कर्मचारियों के घर दीपावली : हर्षवर्धनटेल्को यूनियन के प्रवक्ता हर्षवर्धन सिंह ने कहा है कि स्थायीकरण की सूची में शामिल कर्मचारियों के लिये यह दुर्गा पूजा के बाद दीपावली गिफ्ट है. उन्होंने कहा कि बोनस के समय समझौते का जल्द ही अमल किया गया यह खुशी की बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें