जमशेदपुर : शहर के दर्जन भर निजी स्कूलों में इन दिनों अॉनलाइन फॉर्म भरा जा रहा है, लेकिन फॉर्म भरने में तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ऑन लाइन फॉर्म भरने के दौरान पैसे तो कट जा रहे हैं लेकिन फाॅर्म नहीं भरा पा रहा है. दरअसल, अभिभावक जब स्कूल की साइट पर जाकर लाॅग इन कर रहे हैं तो फॉर्म डाउनलोड नहीं हो रहा है. कभी-कभी फॉर्म डाउनलोड हो भी जाता है तो फॉर्म भरने के दौरान नेट बैंकिग से फीस जमा करते वक्त अकाउंट से पैसे कट जा रहे हैं और फॉर्म नहीं भरा रहा है. ऐसी परेशानियां आम हो गयी हैं. इसे लेकर स्कूल प्रबंधन के पास भी कोई ठोस जवाब नहीं है.
अॉनलाइन आवेदन को लेकर हो चुका है हंगामा : पिछले दिनों डीएवी बिष्टुपुर स्कूल में शिक्षक बहाली को लेकर प्रवेश परीक्षा हुई थी. इसमें पूरे राज्य के उम्मीदवारों ने अॉनलाइन फॉर्म भरा था. डीएवी के गेट पर कुछ उम्मीदवारों ने हंगामा किया था, आरोप लगाया था कि उन्होंने साइट पर जाकर फॉर्म भरा, सारा कुछ हो गया लेकिन जब वे परीक्षा शुल्क की राशि अॉनलाइन जमा कर रहे थे तो जमा नहीं हो रहा था. इस वजह से कई उम्मीदवारों को परीक्षा से दूर रहना पड़ा. हालांकि प्रबंधन ने बताया कि उम्मीदार देर से पहुंचे थे.
केस स्टडी 1
टुइलाडुंगरी सरस्वती नगर के शशि कुमार ने अपने बेटे सौरभ के दाखिले के लिए राजेंद्र विद्यालय में अॉनलाइन फॉर्म भरा. साइट पर दिये गये हर इंस्ट्रक्शन का पालन किया. फीस के रूप में 150 रुपये की राशि जमा करने के बाद बच्चे के नाम, उम्र के साथ रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाता है. लेकिन नेट बैंकिंग के जरिये पेमेंट करने पर अकाउंट से पैसे तो कट गये, लेकिन रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिला. इसे लेकर साइट पर एक नंबर भी दिया गया है, लेकिन यह लगातार अॉफ आ रहा है.
केस स्टडी- 2
मानगो के अर्नव घोष ने डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने में 8 घंटे खर्च किये. स्कूल की साइट पर जब भी लॉग इन होता तो फॉर्म डाउनलोड होने के बाद फेल हो जाता. यहां नियम था कि पहले स्कूल की साइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना था, इसके बाद चालान के साथ उसकी हार्डकॉपी को स्कूल में अॉफलाइन जमा करना था. जिस दिन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी उस दिन फॉर्म जमा हो पाया.