बुखार हो, तो शीघ्र डॉक्टर से जांच करायें (फोटो : उमा अभी नहीं दिख रही)एबीएम कॉलेज. एनसीसी कैडेट्स ने निकाली डेंगू जागरूकता रैलीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकिसी बर्तन या गड्ढे में पानी जमा न होने दें, मच्छर के पैदा होने के स्त्रोतों को नष्ट करें, बुखार होने पर अविलंब डॉक्टर से जांच करायें. डेंगू से बचने के इन उपायों को अपनायें. एबीएम कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को यह संदेश देकर डेंगू नियंत्रण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया. शुक्रवार की सुबह गोलमुरी स्थित कॉलेज परिसर से कैडेट्स ने एक जागरूकता रैली निकाली, जिसे कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी ने झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली स्थानीय कैलाशनगर, नंदनगर, केबुल टाउन, केबुल बस्ती, बजरंग नगर, सरस्वती नगर, टुइलाडुंगरी, गोलमुरी मुसलिम बस्ती व गोलमुरी बाजार होते हुए कॉलेज परिसर पहुंच कर संपन्न हुई. इस दौरान 37 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल किशोर सिंह ने लोगों से डेंगू के प्रति जागरूक होने की अपील की. रैली का नेतृत्व कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन विधु भूषण भुइयां ने किया. इसमें शिक्षक प्रो अशोक कुमार, डॉ पीके आचार्य, डॉ केके अखौरी, प्रो विष्णु प्रिया महारथा, डॉ जेपी शर्मा, प्रो एसके ईश्वर, डॉ बी पाहन, डॉ डीएन उपाध्याय, प्रो एसके सिंह, कर्मचारी टीके होता, एसएम पांडेय, कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष प्रेम प्रकाश दूबे, यूआर शंकर कुमार, सीनियर अंडर ऑफिसर शांति कुमारी, अंडर ऑफिसर श्रवण मौर्या, अंडर ऑफिसर राजू महतो, सारजेंट रोहित रजक, एलसीपीएल वंदना कुमारी, सीपीएल शीला तंतुबाई, कैडेट बादल कुमार, अभय कुमार, पूनम कुमारी, रोहन कुमार यादव, वी लक्ष्मी व अन्य शामिल हुए.
BREAKING NEWS
Advertisement
बुखार हो, तो शीघ्र डॉक्टर से जांच करायें (फोटो : उमा अभी नहीं दिख रही)
बुखार हो, तो शीघ्र डॉक्टर से जांच करायें (फोटो : उमा अभी नहीं दिख रही)एबीएम कॉलेज. एनसीसी कैडेट्स ने निकाली डेंगू जागरूकता रैलीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकिसी बर्तन या गड्ढे में पानी जमा न होने दें, मच्छर के पैदा होने के स्त्रोतों को नष्ट करें, बुखार होने पर अविलंब डॉक्टर से जांच करायें. डेंगू से बचने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement