आम बागान में लगेगा मंगला हाट, सरयू की हरी झंडी का इंतजार- डीसी के आदेश पर बनी कमेटी की रिपोर्ट आ गयी है- उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरसाकची बाजार में मंगलाहाट लगाने वाले 583 फुटपाथ दुकानदाराें काे जल्द ही नया ठिकाना मिल जायेगा. जिला प्रशासन की याेजना यदि धरातल पर उतरती है, ताे फुटपाथी दुकानदाराें को साकची आम बागान में दुकान लगाने की अनुमति मिल सकती है. इसे लेकर बनायी गयी कमेटी की रिपाेर्ट आ गयी है. अब जिला प्रशासन काे फैसला लेना है. जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन काे विधायक सह संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय के शहर लाैटने का इंतजार है. मंत्री सरयू राय फिलहाल जर्मनी यात्रा पर हैं. श्री राय इस मामले में यदि काेई सुझाव देंगे, ताे उसपर प्रशासन को विचार करेगा. उल्लेख्य है कि 12 सप्ताह (तीन माह) से साकची बाजार में मंगलाहाट लगाने पर रोक है. इसके बाद फुटपाथी दुकानदाराें ने कई बार आंदाेलन किया. प्रशासनिक अधिकारियाें ने बताया कि समस्या का समाधान लगभग अंतिम चरण पर है. जानकारी के अनुसार दुकानदाराें के लिए आम बागान, बारी मैदान, ट्रैंगुलर पार्क आैर पुराना बस स्टैंड के पास जगह चयन किया गया था. हर दृष्टिकाेण से आम बागान काे उपयुक्त माना गया. आम बगान में गैरे लाइन के पास से मंगलवार काे फुटपाथी दुकानदाराें काे दुकान लगाने की इजाजत दी जायेगी. अभी तक यह तय नहीं हाे पाया है कि प्रशासन मंगला हाट की नीलामी करेगा या प्रति दुकानदार से हर सप्ताह मासूल (किराया) वसूल करेगा. ——————–साकची के फुटपाथी दुकानदारों के लिए मुख्यमंत्री आैर जिला प्रशासन से कई दाैर की बातचीत हुई है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन काे आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. जल्द ही फुटपाथी दुकानदाराें की समस्या का स्थायी हल निकाल लिया जायेगा.-विद्युत वरण महताे, सांसद——–जिला प्रशासन से मांग है कि फुटपाथी दुकानदाराें के लिए साकची बाजार के आस-पास कहीं भी वेंडिंग जाेन चिन्हित कर दें. उपायुक्त ने कहा कि इस मामले का समाधान जल्द निकाल लिया जायेगा. – बाबर खान, झामुमाे नेता
BREAKING NEWS
Advertisement
आम बागान में लगेगा मंगला हाट, सरयू की हरी झंडी का इंतजार
आम बागान में लगेगा मंगला हाट, सरयू की हरी झंडी का इंतजार- डीसी के आदेश पर बनी कमेटी की रिपोर्ट आ गयी है- उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरसाकची बाजार में मंगलाहाट लगाने वाले 583 फुटपाथ दुकानदाराें काे जल्द ही नया ठिकाना मिल जायेगा. जिला प्रशासन की याेजना यदि धरातल पर उतरती है, ताे फुटपाथी दुकानदाराें को साकची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement