टाटा कमिंस : बोनस पर शुरू नहीं हुई वार्ता-यूनियन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह व कमेटी मेंबरों के साथ होगी वार्ता-फॉर्मूला पर आ रहा है करीब 18.75 प्रतिशत-यूनियन विवाद व उच्च प्रबंधन के बाहर रहने के कारण नहीं शुरू हो सकी है वार्ता संवाददाता, जमशेदपुर यूनियन में चल रही राजनीति और उच्च प्रबंधन के बाहर रहने की वजह से टाटा कमिंस में बोनस वार्ता अभी तक प्रारंभ नहीं हो सकी है. जानकारी के अनुसार फॉर्मूला के अनुसार बोनस करीब 18.75 प्रतिशत तक आ रहा है. बोनस पर बने फॉर्मूला में 9 प्रतिशत प्रोडक्शन, 10 प्रतिशत प्रॉफिट व 3 प्रतिशत क्वालिटी (बीआइएस) पर रखा गया था. फॉर्मूला के अनुसार प्रोडक्शन पर 9.25 प्रतिशत, प्रॉफिट- 7.0 व क्वालिटी (बीआइएस) पर 2.50 प्रतिशत तक बोनस आने की उम्मीद है. यूनियन व प्रबंधन के बीच वार्ता के पश्चात या फिर कंपनी प्रबंधन द्वारा उत्पादन व लाभ का आंकड़ा दिये जाने के बाद बोनस प्रतिशत में उतार -चढ़ाव आ सकता है पर अभी तक बोनस को लेकर कर्मचारियों में मायूसी है. पिछले वित्तीय वर्ष में कर्मचारियों को 19 प्रतिशत बोनस मिला था जिसमें 9 प्रतिशत प्रोडक्शन व 10 प्रतिशत प्रॉफिट में प्राप्त हुआ था. इधर सूत्रों की माने तो यूनियन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह के बिहार चुनाव से लौटने के बाद कंपनी के आला अधिकारी व यूनियन के कमेटी मेंबरों के साथ उनकी बात होगी जिसमें बोनस व कमेटी का गठन भी कर लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
टाटा कमिंस : बोनस पर शुरू नहीं हुई वार्ता
टाटा कमिंस : बोनस पर शुरू नहीं हुई वार्ता-यूनियन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह व कमेटी मेंबरों के साथ होगी वार्ता-फॉर्मूला पर आ रहा है करीब 18.75 प्रतिशत-यूनियन विवाद व उच्च प्रबंधन के बाहर रहने के कारण नहीं शुरू हो सकी है वार्ता संवाददाता, जमशेदपुर यूनियन में चल रही राजनीति और उच्च प्रबंधन के बाहर रहने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement