जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में डॉक्टर साहब मरीजों से ऑपरेशन के िलए ग्लव्स और साबून भी बाहर से खरीदने के लिए लिख रहे हैं, जबकि सरकार की ओर से ऑपरेशन के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराये जाते हैं. वहीं अस्पताल में दवा उपलब्ध होने के बावजूद कमीशन के चक्कर में बाहर से दवा लाने के िलए लिख रहे हैं. मरीज की शिकायत पर हुई जांच में मामला सही पाये जाने पर एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरवाई चौधरी ने बाहरी दवा लिखने को लेकर सर्जरी विभाग के डॉ एमके सिन्हा को शो कॉज किया है़.
जानकारी के अनुसार डॉ सिन्हा का ओपीडी में बैठने का दिन भी बदला जा सकता है. गौरतलब हो कि एमजीएम के सर्जरी विभाग में कपाली निवासी कलीम अंसारी भर्ती है. उसके परिवार वालों ने अधीक्षक से शनिवार को शिकायत की थी कि डॉक्टर साहब बाहरी दवा लिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि कलीम को एपेंडिक्स का ऑपरेशन कराना था़ डॉक्टर ने उसे बाहर से इजेंक्शन फोट टीजेड लाने को कहा, जबकि अस्पताल में इसकी अल्टरनेट दवा उपलब्ध है़ अधीक्षक ने जांच में इसे सही पाया.
बाहरी लोगों के खिलाफ होगा केस
अधीक्षक ने बताया कि शिकायत मिली है कि आेपीडी व दवा काउंटर में बाहर के लोग बैठ कर बाहर की दवा किस दुकान में मिलेगी, इसकी जानकारी देते है़ं कई ऐसे लोग हैं जो डॉक्टर के साथ बैठ कर फिजियोथेरेपी के लिए लिखवा कर अपने क्लिनिक में ले जाते है़ं इसकी जांच कर उन लोगों खिलाफ केस किया जायेगा़