20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा ग्रुप में नौकरी के नाम पर ठगी, दो गिरफ्तार

जमशेदपुर: टाटा ग्रुप की कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो युवकों को जुगसलाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवकों में चंद्र दीपक साहू (कल्पनापुरी, आदित्यपुर निवासी) और उदय प्रताप सिंह (घाघीडीह, तापड़िया कांप्लेक्स निवासी) है. पुलिस ने दोनों के पास से तीन मोबाइल जब्त किया है. पूछताछ में […]

जमशेदपुर: टाटा ग्रुप की कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो युवकों को जुगसलाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवकों में चंद्र दीपक साहू (कल्पनापुरी, आदित्यपुर निवासी) और उदय प्रताप सिंह (घाघीडीह, तापड़िया कांप्लेक्स निवासी) है. पुलिस ने दोनों के पास से तीन मोबाइल जब्त किया है.

पूछताछ में दोनों ने टाटा ग्रुप में नौकरी दिलाने के नाम पर एक माह से ठगी का कारोबार चलाने की बात स्वीकारी है. अखबारों में विज्ञापन देकर युवक ढूंढ़ते थे. इसकी जानकारी बुधवार को जुगसलाई थाना में डीएसपी बीएन सिंह व थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरि ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड निवासी आर्दश कुमार रजक और उसके भाई से ठगी की गयी थी. आदर्श के बयान पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
आदर्श ने भाई की मदद से दोनों को पकड़ा
डीएसपी ने बताया कि अखबार में विज्ञापन के बाद अादर्श ने संपर्क किया. चंद्र दीपक ने उसे जेएमटी कंपनी में नौकरी दिलाने के लिए 15 दिन पूर्व आदित्यपुर इमली चौक पर बुलाकर 10 हजार रुपये लिये. कुछ दिनों बाद उसे जेएमटी कंपनी गेट के बाहर बुलाया और इंटरव्यू लिया. इसके बाद चंद्र दीपक ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया.

एक सप्ताह बाद फिर अखबार में विज्ञापन छपा देख आदर्श ने अपने भाई को जरूरतमंद बनाकर भेजा. 22 सितंबर को अादर्श ने अपने भाई के माध्यम से दोनों को जुगसलाई प्रदीप मिश्रा चौक के पास चार हजार रुपये देने के लिए बुलाया. यहां उसे अन्य साथियों की मदद से पकड़ लिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें