जमशेदपुर : सोनारी में बिजनेस में पार्टनरशिप के नाम पर रामप्रीत सिंह से 2.75 करोड़ रुपये की जालसाजी की गयी. इस संबंध में सोनारी थाना में मुंबई एबी नायर रोड, सागर संगीत निवासी रामप्रीत सिंह के बयान पर सतपाल सचदेव, तरुण सचदेव तथा मोहित कावंटिया के खिलाफ जालसाजी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
दर्ज मामले के मुताबिक रामप्रीत तथा सतपाल की पूर्व से दोस्ती थी. सतपाल ने रामप्रीत से कहा कि वह एक कंपनी खोल रहा है. इसमें राशि लगाने से वह 11 फीसदी का लाभांश देगा. लेकिन धोखा दे दिया गया.