Advertisement
शिक्षाविद मुमताज हाशमी नहीं रहे
जमशेदपुर. मजबूत इच्छा शक्ति के मालिक आैर बदलते जमशेदपुर का पल-पल गवाह रहे शिक्षाविद मुमताज हाशमी का शनिवार को इंतकाल हाे गया. 1932 मे जन्मे 83 साल के मुमताज हाशमी पिछले दाे माह से बीमार चल रहे थे. शनिवार दाेपहर करीब 1:50 बजे मुमताज हाशमी ने साकची रामलीला मैदान के पास टांगा लाइन स्थित प्यारे […]
जमशेदपुर. मजबूत इच्छा शक्ति के मालिक आैर बदलते जमशेदपुर का पल-पल गवाह रहे शिक्षाविद मुमताज हाशमी का शनिवार को इंतकाल हाे गया. 1932 मे जन्मे 83 साल के मुमताज हाशमी पिछले दाे माह से बीमार चल रहे थे. शनिवार दाेपहर करीब 1:50 बजे मुमताज हाशमी ने साकची रामलीला मैदान के पास टांगा लाइन स्थित प्यारे अपार्टमेंट में अंतिम सांस ली. उनके शव काे टीएमएच के शीत गृह में रखा गया है.
साेमवार काे जाेहर के नमाज के बाद उन्हें सुपुर्द- ए- खाक किया जायेगा. दाेपहर करीब 11 बजे उनके शव काे घर पर लाया जायेगा, इसके बाद जनाजे की नमाज आम बगान मसजिद के बाहर पढ़ी जायेगी, फिर उन्हें साकची कब्रिस्तान में सुपुर्द- ए -खाक किया जायेगा. वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छाेड़ गये हैं. उनका बड़ा बेटा दाबर हाशमी सऊदी अरब में है. रविवार शाम तक वे जमशेदपुर पहुंच जायेंगे. मुमताज हाशमी के दाे बेटे आैर एक बेटी है. उनकी पत्नी मुमताज बेगम का मई 2011 में इंतकाल हाे गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement