14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूधिया रोशनी में चमकेगी पूर्वी व पश्चिमी विधानसभा

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास और मंत्री सरयू राय का विधानसभा क्षेत्र (गैर टिस्को क्षेत्र) दुर्गापूजा के पहले दुधिया रोशनी से जगमगाने लगेगा. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी विधानसभा के विभिन्न चौक-चौराहों पर दुर्गापूजा के पहले करीब 200-200 स्थानों पर हाइ मास्ट और एलक्ष्डी लाइट लगाने जा रही है. जेएनएसी ने […]

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास और मंत्री सरयू राय का विधानसभा क्षेत्र (गैर टिस्को क्षेत्र) दुर्गापूजा के पहले दुधिया रोशनी से जगमगाने लगेगा. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी विधानसभा के विभिन्न चौक-चौराहों पर दुर्गापूजा के पहले करीब 200-200 स्थानों पर हाइ मास्ट और एलक्ष्डी लाइट लगाने जा रही है. जेएनएसी ने विभिन्न योजनाओं को मंजूरी प्रदान कर टेंडर निकाल दिया है
बर्मामांइस टीआरएफ कॉलोनी से जेम्को तक बनेगी सड़क : बर्मामांइस टीआरएफ कॉलोनी से जेम्को चौक तक सड़क का चौड़ीकरण एवं कालीकरण होगा. इसके बाद इस रोड पर दुर्गापूजा के पहले हर आठ मीटर पर एक एलक्ष्डी लाइटलगायी जायेगी. अभी इस मार्ग पर रोड लाइट तक नहीं हैं. इससे लोगों को असुविधा होती है. जेएनएसी ने योजना को मंजूरी दे दी है.
सर्किट हाउस को मिलेगा नया लुक
जमशेदपुर : सर्किट हाउस को नया लुक देने के लिए तीन करोड़ रुपये की राशि आवंटित हुई है. जिसमें 1 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से 50 बेड वाला पुलिस का नया बैरक बनाया जायेगा.
दरअसल मुख्यमंत्री के आने के बाद उनके बॉडीगार्डस के रहने के लिए कोई उचित व्यवस्थानहीं होती है, ऐसे में पुलिस के लिए खास तौर पर व्यवस्था करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए सर्किट हाउस में ही एक स्थान को चिन्हित कर दिया गया है. इसी स्थान में प्रत्येक व्यक्ति विशेष के साथ आने वाले बॉडीगार्डो व गाड़ी चालकों के रहने की व्यवस्था रहेगी.
वहीं 1 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से सर्किट हाउस का गार्डेन व भीतरी सड़कें बनायी जायेंगी. काम की क्वालिटी को बरकरार रखा जायेगा : कार्यपालक अभियंता. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुशील हांसदा ने बताया कि काम की क्वालिटी को बरकरार रखा जायेगा. इसके आवश्यक कदम उठाये जायेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें