20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छावनी में बदला मानगो क्षेत्र

जमशेदपुर: दिन भर की हिंसा के बाद मानगो को अभेद किला बना दिया गया है. पुलिस के आला अधिकारी के साथ-साथ सीआरपीएफ, आइआरबी, आरएपी के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिये गये हैं. रात में कफ्यरू लगने के बाद लोगों का घर से निकलना बंद हो गया है. साथ ही जमशेदपुर से अलग हिस्सा की […]

जमशेदपुर: दिन भर की हिंसा के बाद मानगो को अभेद किला बना दिया गया है. पुलिस के आला अधिकारी के साथ-साथ सीआरपीएफ, आइआरबी, आरएपी के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिये गये हैं. रात में कफ्यरू लगने के बाद लोगों का घर से निकलना बंद हो गया है.

साथ ही जमशेदपुर से अलग हिस्सा की स्थिति में उत्पन्न हो गयी है. मंगलवार की सुबह पथराव, दुकानों को जलाने की घटना के बाद मानगो चौक से मानगो थाना तक फोर्स को तैनात कर दिया गया था. लोगों की आवाजाही रोक दी गयी थी. पैदल एवं गाड़ियों को आने-जाने नहीं दिया जा रहा था. शाम तक अघोषित कफ्यरू का दृश्य था. कफ्यरू की घोषणा होते ही पूरा मानगो छावनी में बदल गया है. मानगो थाना से लेकर गांधी मैदान के बीच फोर्स को तैनात रखा गया है. मानगो हनुमान मंदिर के पास डीएसपी जसिंता केरकेट्टा, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है. राधाकृष्ण मंदिर के पास भी फोर्स को तैनात रखा गया है और किसी गाड़ियों को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. गुजरने वाले लोगों की जांच-पड़ताल की जा रही है. मानगो चौक( शहीद खुदीराम बोस चौक) के पास डीएसपी अमित कुमार, सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ, आइआरबी और जैप के जवान कैंप किये हुए हैं.

मानगो से साकची की ओर किसी गाड़ियों को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. मानगो मुंशी मोहल्ला के पास भी सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है. कफ्यरू की घोषणा होते ही सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान एक-एक मोहल्ले में पहुंचे और घर के बाहर जुटे लोगों को अपने-अपने घरों के अंदर चले जाने की हिदायत दी. सभी लोगों को घर के अंदर करा दिया गया. पुलिस एवं प्रशासन ने पूरे मानगो को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

मानगो में बंद रहे पेट्रोल पंप : हिंसक प्रदर्शन के कारण मानगो के सभी पेट्रोल पंप मंगलवार की सुबह से बंद रहे. साथ ही टेंपो, मिनी बस और दूरगामी बसों का परिचालन मानगो-डिमना रोड की सड़कों पर नहीं हुआ.
कफ्यरू लगा दी गयी है, घर से न निकलें : मंगलवार की सुबह मानगो मंदिर चौक के पास दो गुटों में पथराव के बाद एसडीओ आलोक कुमार ने रैपिड व्हीकल एवं ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने अपनी गाड़ी में लगे छोटे लाउड स्पीकर से भीड़ को हटने की अपील की. उन्होंने घोषणा कर बताया कि शहर में धारा 144 लगी है. अनावश्यक भीड़ नहीं लगायें, नहीं तो गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.देर रात एसडीओ एवं जन संपर्क विभाग के वाहन से पूरे मानगो क्षेत्र में लाउड स्पीकर से कफ्यरू लगाने और घर से नहीं निकलने की घोषणा की गयी.
जहां-तहां खड़े रहे वाहन : प्रशासन ने मंगलवार के बंद को लेकर वाहनों के परिचालन को लेकर कोई तैयारी नहीं की थी. सुबह साढ़े 10 बजे नो इंट्री हटने के बाद भारी वाहन डिमना रोड होते हुए मानगो पुल की ओर आ गये, लेकिन रोड बंद होने के कारण जो गाड़ी जहां थी, वहीं खड़ी रह गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें