जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों के क्वार्टर के मुद्दे को लेकर रिक्वीजिशन मीटिंग बुलाने की तैयारी की जा रही है. विपक्ष करीब छह हजार से अधिक कर्मचारियों के क्वार्टर के इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी कर रहा है. कमेटी मेंबरों के दबाव के बावजूद अब तक यूनियन द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. इधर अपने क्र्वाटर को लेकर एक्सटेंशन करवा चुके कर्मचारी चिंतित हैं.
6000 से अधिक क्वार्टरों पर संकट
करीब छह हजार से अधिक क्वार्टरों पर संकट उत्पन्न हो गया है. इसको लेकर टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है.
क्वार्टर का मसला हल होगा
क्वार्टर के मसले को लेकर हल निकाला जायेगा. इसको लेकर पहले ऑनलाइन लोग अपना आवेदन कर दें. नक्शा बनाकर सौंप दे. अगर फिर भी किसी तरह की कोई दिक्कत होती है तो निश्चित तौर पर इसका हल निकलेगा. मैनेजमेंट से बातचीत होगी और रास्ता निकाला जायेगा. इससे कोई डरने की बात नहीं है. कोई बीमारी है तो उसका स्थायी समाधान निकालना जरूरी है.
-पीएन सिंह, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन