10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलमुरी में तोड़फोड़, दो गिरफ्तार युवक को पीट कर मार डाला, हंगामा

जमशेदपुर: गोलमुरी चौक स्थित आकाशदीप प्लाजा के पास शुक्रवार की शाम सिविल का काम करनेवाले मेराज नसीम बेग (43) को तीन-चार युवकों ने पब्लिक मूवमेंट बनाकर पीट-पीट कर हत्या कर दी. नसीम बेग के दोस्त तापस चक्रवर्ती ने बगल के पेट्रोल पंप में छिप कर अपनी जान बचायी. इस बीच पिटाई से घायल नसीम लोगों […]

जमशेदपुर: गोलमुरी चौक स्थित आकाशदीप प्लाजा के पास शुक्रवार की शाम सिविल का काम करनेवाले मेराज नसीम बेग (43) को तीन-चार युवकों ने पब्लिक मूवमेंट बनाकर पीट-पीट कर हत्या कर दी. नसीम बेग के दोस्त तापस चक्रवर्ती ने बगल के पेट्रोल पंप में छिप कर अपनी जान बचायी. इस बीच पिटाई से घायल नसीम लोगों से बचकर गोलमुरी मिष्ठान भंडार की ओर भागा और वहीं गिर गया. घटना की सूचना पा कर पहुंची पुलिस नसीम को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गयी. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दो गिरफ्तार : इस मामले में पुलिस ने सिदगोड़ा टाटा लाइन निवासी राकेश कुमार और आकाशदीप प्लाजा के पास रहनेवाले देवाशीष चौधरी को गिरफ्तार किया है. देर रात गोलमुरी थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने गिरफ्तारी की पुष्टि की. देर रात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.इधर, मृतक के परजिनों द्वारा गोलमुरी थाने में राकेश व देवाशीष समेत कई अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही थी.
लोगों ने हंगामा किया : घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ देर अस्पताल में हंगामा किया और फिर गोलमुरी चौक जाम कर दिया. इसके बाद पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ की. इस दौरान काफी हो-हंगामा होता रहा. हंगामे को देखकर गोलमुरी क्षेत्र की सभी दुकाने बंद हो गयी. कुछ देर के लिए क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गयी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए गोलमुरी क्षेत्र को पुलिस छाबनी में तबदील कर दिया गया. देर रात घटना में शामिल राकेश और देवाशीष की गिरफ्तारी की सूचना व तसवीर लोगों को दिखाने के बाद मामला शांत हुआ. लगभग सवा दो घंटे तक हंगामा चला.
छापामारी जारी : एसएसपी अनूप टी मैथ्यू तथा सिटी एसपी चंदन झा के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगातार अन्य साथियों की तलाश में छापामारी कर रही है. घटना के बाद डीएसपी अनिमेष नैथानी, बीएन सिंह, जसिंता केरकेट्टा, अमित कुमार, अमर कुमार पांडेय, केएन मिश्र समेत सभी थाना प्रभारी, ब्रजवाहन और काफी संख्या में पुलिस फोर्स गोलमुरी में पहुंच गयी थी. कई राजनीतिक पार्टी के नेता व समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने भी पुलिस के साथ मिलकर मामला को शांत कराने में मदद की.
दिन में 2.30 बजे हुई मारपीट, फिर शाम में कर दी हत्या : नामदा बस्ती निवासी तापस चक्रवर्ती ने बताया कि उनका अपना व्यवसाय है और वह दो दिनों पूर्व ही कोलकाता से शहर आये हैं. गोलमुरी मुसलिम बस्ती में रहनेवाले मेराज नसीम बेग उनके बड़े भाई की तरह हैं. तापस मे बताया कि शुक्रवार को दिन के 2.30 बजे आकाशदीप प्लाजा के पास चाय पी रहे थे.यहां पहले से ही तीन युवक शराब पी रहे थे. शराब पी रहे युवकों ने रोक लिया और यह कहते हुए धक्का-मुक्की करने लगे कि वह गाड़ियां चोरी करता है. तापस ने कहा : वह अपना कारोबार करते हैं. गाड़ी चोरी क्यों करेंगे. इसके बाद युवको ने उन्हें यह कहते हुए धमकाना शुरू किया कि वर्ष 2011 में चालीस लाख रुपये गबन कर भागे थे. तापस ने बताया कि जब इसका विरोध किया, तो युवकों ने तीन-चार तमाचा जड़ दिया. इसके बाद वह घर लौट आये.
तापस ने बताया कि वह शाम के वक्त फिर जब गोलमुरी चौक पहुंचे, तब उसे उन्हीं लड़कों ने दोबारा घेर लिया और मारने लगे. जब तक वह अपने गोलमुरी मुसलिम बस्ती में रहनेवाले दोस्त नसीम को फोन करता, नसीम का ही फोन उसके मोबाइल में आ गया. उसने नसीम को जल्दी चौक पर आने को कहा. कुछ ही देर में नसीम वहां पहुंच गया. नसीम के वहां पहुंचते ही वहां मौजूद भीड़ ने दोनों पर यह कहते हुए हमला कर दिया कि ये लोग बाहर से आकर यहां हमला करने आये हैं. देखते ही देखते काफी संख्या में लोग जुट गये और सभी ने दोनों को घेर कर मारना शुरू कर दिया. तापस ने बताया कि उसने भाग कर पेट्रोल पंप में अपनी जान बचायी, जबकि नसीम को मारते-मारते गोलमुरी बाजार तक लोग ले गये. बाद में उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें