10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील में अप्रेंटिस बहाली की प्रक्रिया शुरू

जमशेदपुर: टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिस की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सितंबर से शुरू होनेवाले नये बैच के लिए फॉर्म निकल गया है. इसमें कर्मचारी पुत्र-पुत्रियों के अलावा रजिस्टर्ड रिलेशन की बहाली की जायेगी. इतना ही नहीं टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट के अलावा बियरिंग डिवीजन, फेरो एलॉयज ऑपरेशन यूनिट, सारे माइंस, […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिस की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सितंबर से शुरू होनेवाले नये बैच के लिए फॉर्म निकल गया है. इसमें कर्मचारी पुत्र-पुत्रियों के अलावा रजिस्टर्ड रिलेशन की बहाली की जायेगी. इतना ही नहीं टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट के अलावा बियरिंग डिवीजन, फेरो एलॉयज ऑपरेशन यूनिट, सारे माइंस, वेस्ट बोकारो डिवीजन, झरिया डिवीजन के लिए अलग-अलग आवेदन निकाले गये हंै. गैर कर्मचारियों के लिए जो आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं, उसमें झारखंड का डोमेसाइल अनिवार्य किया गया है.

इस बार की बहाली में पहली बार एफएएमडी ऑपरेशन यूनिट, बोकारो डिवीजन, झरिया डिवीजन समेत तमाम डिवीजन के लिए यह नियम लगाया गया है कि अगर कोई कर्मचारी जिसके नाम पर आवेदन हो रहा है और सर्विस 15 साल और 25 साल से कम है और 60 साल का उम्र पार करने वाला है , तो उनके रजिस्टर्ड एक ही पुत्र-पुत्री जिसकी उम्र 18 से 30 साल के बीच हो, आवेदन दे सकता है. अगर उक्त कर्मचारी जिसके नाम पर आवेदन हो रहा है, वह नौकरी के बदले नौकरी छोड़ना चाहे, तो वह भी ऑप्शन भर सकता है. इसके लिए लिखित जानकारी और एक शपथ पत्र भी दायर करना होगा.

बाहरी (गैर कर्मचारी) के लिए यह होगी बहाली की प्रक्रिया
मैट्रिक कम से कम 70 फीसदी अंक से उत्तीर्ण होना चाहिए, एससी व एसटी 60 फीसदी अंक को माना जायेगा. अंग्रेजी, साइंस और मैथ्स में मैट्रिक होना अनिवार्य है जबकि 9.5 सीजीपीए को ही मान्यता दी जायेगी.
1 जुलाई 1996 से 1 जुलाई 2000 के बीच की उम्र वाले ही आवेदन दे सकेंगे जबकि एससी व एसटी के लिए आयु 1 जुलाई 1995 से 1 जुलाई 2000 के बीच हो.
लड़के के लिए उंचाई 152 सेंटीमीटर और लड़कियों के लिए 142 सेंटीमीटर, छाती कम से कम 5 सेंटीमीटर फुलना चाहिए, जबकि ग्लास के साथ 6/6 का आइसाइट होना चाहिए. कलर विजन सामान्य हो और वजन 45 किलो तक होना चाहिए. पावर ग्लास (प्लस या माइनस) 4 तक होना चाहिए.
ऑनलाइन आवेदन के साथ उसकी हार्ड कॉपी बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ में जमा करना अनिवार्य है, जिसकी अंतिम तारीख 4 अगस्त शाम पांच बजे है.
ज्यादा आवेदन आ जाने पर ऊंचे नंबर वाले को टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जायेगा
9 अक्तूबर 2015 से क्लास शुरू होगी. प्रथम साल में ट्रेनिंग के दौरान 4034 रुपये, दूसरे साल में 4610 रुपये और तीसरे साल में 5187 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड के रूप में दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें