जमशेदपुर. टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन की ज्वाइंट कमेटी को बनाये जाने को लेकर सोमवार को भी गहन मंथन किया गया. यूनियन के टॉप थ्री अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु ने कोशिशि की कि कमेटी का नाम को फाइनल कर लिया जाये, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया.
दरअसल, सारे 214 कमेटी मेंबरों को एक साथ समाहित कर ज्वाइंट कमेटी बनाने की योजना पर टॉप थ्री काम कर रहा है जबकि अपने खास लोगों को किस तरह क्रीमी लेयरवाली कमेटी दिया जाना है, इस पर भी गहन मंथन किया गया. ज्वाइंट कमेटी के बनाये जाने को लेकर मैनेजमेंट की ओर से भी दबाव दिया गया है, जिसके आधार पर मंथन चल रहा है.
बहुत जल्द बन जायेगी कमेटी
कमेटी के लिए हम लोग बातचीत कर रहे हैं. बेहतर कमेटी बने, इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. बहुत जल्द फैसला हो जायेगा.
-आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन
बेहतर और पारदर्शी होगी कमेटी
कमेटी को बनाने की प्रक्रिया चल रही है. बेहतर और पारदर्शी कमेटी बनाने का प्रयास हो रहा है. जल्द फैसला ले लिया जायेगा.
-बीके डिंडा, महामंत्री, टाटा वर्कर्स यूनियन
बेहतर कमेटी बनेगी
यूनियन और मैनेजमेंट की बेहतरी और कंपनी को आगे ले जाने की सोच के साथ बेहतर कमेटी बनायी जा रही है. हम लोग कोशिश कर रहे है कि धारदार कमेटी बनायी जाये, जिसके लिए देर हो रही है.
-संजीव चौधरी टुन्नु, डिप्टी प्रेसिडेंट, टाटा वर्कर्स यूनियन