जमशेदपुर: सुंदरनगर क्षेत्र के भूरीडीह फाटक के पास व्यापारी उमेश अग्रवाल और कन्हैया लाल से हुई लूट के विरोध में बुधवार को परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं.
बाजार परिसर में फल मंडी छोड़कर सुबह से शाम तक सन्नाटा पसरा रहा. इस वजह से लगभग 50 लाख का कारोबार प्रभावित हुआ. मंडी में खरीदार गये, तो उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. कारोबार नहीं होने से वाहनों का आवाजाही ठप रहा. चेक पोस्ट पर बाजार पर्यवेक्षक व अन्य कर्मचारी दिन भर बैठे रहे. दिहाड़ी मजदूर भी काम नहीं मिलने से परेशान रहे.