10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजित होगा योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर (मनमोहन 20)

भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग परिवार की बैठक में हुआ निर्णयसंवाददाता, जमशेदपुर भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग परिवार की रविवार शाम साकची गांधी घाट में बैठक हुई. संगठन की महिला राज्य प्रभारी सुधा झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में विगत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की समीक्षा की गयी तथा संगठन के आगामी कार्यक्रमों […]

भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग परिवार की बैठक में हुआ निर्णयसंवाददाता, जमशेदपुर भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग परिवार की रविवार शाम साकची गांधी घाट में बैठक हुई. संगठन की महिला राज्य प्रभारी सुधा झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में विगत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की समीक्षा की गयी तथा संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर विचार किया गया.बैठक में आगामी एक महीने में योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर लगाने का निर्णय लिया गया. ताकि कम से कम दो सौ योग्य योग शिक्षक तैयार किये जा सकें. शिविर नि:शुल्क व आवासीय होगा, जिसकी अवधि सात से दस दिन की होगी. इसके साथ ही जमशेदपुर शहर के अलावा पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले में चलने वाली 45 योग कक्षाओं की संख्या बढ़ा कर कम से कम 90 करने, जिला शिक्षा पदाधिकारी के सहयोग से सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में योग कक्षाएं आरंभ कराने तथा संगठन का विस्तार करते हुए सभी सामाजिक, गैर राजनैतिक संगठनों को योग में प्रचार करने के संबंध में भी निर्णय लिया गया. सभा में कृष्ण कुमार, अर्जुन शर्मा, अजय झा, शिवपूजन सिंह, विनीता सिन्हा, ललिता शर्मा आदि सहित अनेक लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें