10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीएसएम में प्रतिभाओं को मिला सम्मान फोटो एसडीएसएम नाम से है

संवाददाता, जमशेदपुर एसडीएसएम स्कूल के ऑडिटोरियम में शनिवार को 10वीं व 12वीं में बेहतर रिजल्ट करने वाले विद्यार्थियों के लिए एचीवर्स डे समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 12वीं के विज्ञान व वाणिज्य संकाय और 10वीं के टॉपर्स छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी सह प्रमाण-पत्र दिया गया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि विद्यालय अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने मां […]

संवाददाता, जमशेदपुर एसडीएसएम स्कूल के ऑडिटोरियम में शनिवार को 10वीं व 12वीं में बेहतर रिजल्ट करने वाले विद्यार्थियों के लिए एचीवर्स डे समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 12वीं के विज्ञान व वाणिज्य संकाय और 10वीं के टॉपर्स छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी सह प्रमाण-पत्र दिया गया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि विद्यालय अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद गणेश वंदना हुई. मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान दौर में मूल्य-निहित शिक्षा की आवश्यकता है. इसे स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं बखूबी निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पढ़ना-सीखना एक निरंतर प्रक्रिया है, इसलिए हमेशा सीखने की ललक रहनी चाहिए. स्कूल की प्राचार्या श्यामली विर्दी ने एल्युमिनाइ एसोसिएशन की शुरुआत करने की बात कही. उप-प्राचार्या रागिनी सिंह ने भी छात्रों को पुरस्कार दिया. इन्हें मिला पुरस्कार कक्षा 12वींहरीश पान – विज्ञान संकाय (93़.8 प्रतिशत) प्रियंका मूनका – वाणिज्य संकाय (95़.8 प्रतिशत) कक्षा 10वीं (ए1 ग्रेड)विक्रम बहादुर, अंकिता कुमारी, आदित्या चौहान, ईशान दिव्या, सोमेंदु राय, ओसिक दास ऋषभ सिन्हा और मनमीत कौर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें