20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौका : चलती मारूती वैन में लगी आग, कोई हताहत नहीं

– वाहन में शार्ट सर्किट होने से लगी आग फोटो : 22 चांडिल 1 और 2- सडक पर जलता मारूती वैनचांडिल : चौका थाना क्षेत्र के चौका मोड़ के समीप पातकुम रोड पर सोमवार की दोपहर करीब ढ़ाई बजे चलती मारूती वैन में अचानक आग लग गयी़ वाहन में आग लगने से किसी के भी […]

– वाहन में शार्ट सर्किट होने से लगी आग फोटो : 22 चांडिल 1 और 2- सडक पर जलता मारूती वैनचांडिल : चौका थाना क्षेत्र के चौका मोड़ के समीप पातकुम रोड पर सोमवार की दोपहर करीब ढ़ाई बजे चलती मारूती वैन में अचानक आग लग गयी़ वाहन में आग लगने से किसी के भी हताहत होने का समाचार नहीं मिला है़ जानकारी के अनुसार ईचागढ़ थाना क्षेत्र के गौरांगकोचा निवासी आनंद साव ने अपनी पुरानी मारूती वैन बीआर 14 जे 7633 जमशेदपुर निवासी मो एन हक को बीस हजार रुपये में बेच दी थी. सोमवार को एन हक मारुति वैन को खरीदकर ले जा रहे थे़ रास्ते में चौका मोड़ के समीप अचानक वैन में आग लग गयी. बताया जा रहा है कि वाहन में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण आग लगी थी़ वाहन में आग लगने के बाद चालक रविंद्र समेत सभी लोग सुरक्षित निकल गये़ मारूती वैन मंे आग लगते देख स्थानीय लोगांे ने आस-पास के होटल व चापाकल से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया़ मौके पर चौका थाना के एएसआई विजय बाहादुर घटनास्थ्ल पर पहंुचे ओर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ आग बुझाने में मदद की. आग के बुझने तक मारूती वैन पूरी तरह जलकर स्वाहा हो चुकी थी. चौका पुलिस वैन को अपने कब्जे मे लेकर थाने ले गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें