उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड मुक्ति मोरचा के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि 15 जून तक यदि टाटा मोटर्स खड़ंगाझार मोड़ से निर्मल महतो उच्च विद्यालय तक की सड़क किनारे की स्ट्रीट लाइट को ठीक नहीं करती है तो 16 जून (मंगलवार) से टाटा मोटर्स की कर्मचारी बस सेवा को घोड़ाबांधा में घुसने से रोक दिया जायेगा. घोड़ाबांधा ग्राम में स्थानीय लोगों के साथ आयोजित बैठक के संबंध में रामदास सोरेन ने बताया कि टाटा मोटर्स ने विकास के नाम पर दस साल पहले एक विकास केंद्र घोड़ाबांधा में खोला था. आज उसमें ताला लगा हुआ है. टाटा मोटर्स के 50 प्रतिशत कर्मचारी घोड़ाबांधा में रहते हैं, इसके बावजूद इस गांव के विकास के प्रति कंपनी प्रबंधन का ध्यान नहीं है. खड़ंगाझार प्लाजा मोड़ से घोड़ाबांधा निर्मल महतो उच्च विद्यालय तक की दूरी महज एक किलोमीटर है, जिसमें किसी तरह की रोड लाइट की व्यवस्था नहीं. बैठक में प्रीतम हेंब्रम, कालीपदो गोराई, बहादुर बेसरा, दयानिधि गोराई, नागेंद्रनाथ कर्मकार, मेथू कर्मकार, भक्तू लोहार, राजू राना, सुनाराम लोहरा, कृष्णा सोरेन, कृष्णा लोहार, वीरेन महतो, भीम महतो, बुलेट महतो, गणपति महतो, विशाल मुखी, शिबू दत्ता, जयराम महतो, लाल बाबू, गुड्डू, चंदन, तपन गोराई, अभिनव सिंह के अलावा पार्टी के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
16 से टाटा मोटर्स की बस सेवा को घोड़ाबांधा में नो इंट्री : रामदास सोरेन
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड मुक्ति मोरचा के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि 15 जून तक यदि टाटा मोटर्स खड़ंगाझार मोड़ से निर्मल महतो उच्च विद्यालय तक की सड़क किनारे की स्ट्रीट लाइट को ठीक नहीं करती है तो 16 जून (मंगलवार) से टाटा मोटर्स की कर्मचारी बस सेवा को घोड़ाबांधा में घुसने से रोक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement