जमशेदपुर/हाता: 14 वर्ष के झारखंड के विकास मार्ग में इतने गड्ढे हो गये हैं कि उसे भरने में समय लगेगा. इसमें सभी का सहयोग जरूरी है. इसके लिए हमें सिर्फ सोच बदलने की जरूरत है. राज्य सरकार शिक्षा क्षेत्र को तरजीह देते हुए काम कर रही है. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार का पोटका में दो सड़कों के उदघाटन मौके पर आयोजित सभा में कही. उन्होंने आगे कहा कि 5800 शिक्षकों की बहाली हो चुकी है.
इनमें 800 उर्दू शिक्षक हैं. 15 नवंबर,2015 तक 18 हजार और शिक्षकों की बहाली होगी. राज्य में शिक्षकों की कमी नहीं होने दी जायेगी. 2016 के बाद गांव-पंचायत में बैठकर बनायी गयी योजनाओं को पूरा करने पर जोर दिया जायेगा. चैकडैम की 80 प्रतिशत राशि गांव को दी जायेगी. कव्वाली को प्रखंड का दरजा दिलाने के लिए जल्द कार्रवाई की जायेगी.
शहर में बैठे डॉक्टर ग्रामीणों का करेंगे इलाज : श्री दास ने कहा कि कुछ दिनों में टेलीमेडिसीन योजना शुरू की जायेगी. शहर में बैठे डॉक्टर गांव के बीमार लोगों का इलाज टेलीमेडिसीन के माध्यम से करेंगे. इससे ग्रामीणों को इलाज के लिए शहर में आने-जाने से हो रही परेशानी से मुक्ति मिल जायेगी.
2018 तक हर गांव में शुद्ध पानी : मुख्यमंत्री ने कहा कि 2018 तक राज्य के सभी गांव में पाइप लाइन से स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जायेगा. गंदा पानी पीने से ज्यादातर बीमारियां होती है. गांव में सुविधा केंद्र खोले जायेंगे. सिंगल विंडो सिस्टम से सभी सरकारी कार्य (जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि) संपादित किये जायेंगे. राइट टू सर्विस एक्ट के तहत इन कार्यो को 21 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य है. इंड्रस्ट्रियल कॉरिडोर-गोल्डन ट्रैंगल से होगा जमशेदपुर का विकास : श्री दास ने कहा कि राज्य में सड़कों का जाल बिछेगा. इसके लिए सरकार एशियन विकास बैंक के सहयोग से स्टेट हाइवे के निर्माण करायेगी. इंडस्ट्रियल कॉरिडोर गोल्डन ट्रैंगल के रूप में जमशेदपुर-रांची-धनबाद को विकसित किया जायेगा. इसके लिए सरकार ने डीपीआर तैयार करने की स्वीकृति दे दी है. रांची-बोकारो-धनबाद एक्सप्रेस-वे का डीपीआर भी जल्द बनाने का निर्देश विभाग को दिया गया है.
बिन बुलाये मेहमान कुणाल षाड़ंगी
बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी कार्यक्रम में बिन बुलाये मेहमान थे. यह योजना ना उनके क्षेत्र की नहीं थी. ना ही शिलापट्ट पर उनका नाम था. झामुमो सरकार के समय विकास का कोई काम नहीं हुआ. सीएम रघुवर दास के नेतृत्व में विकास के सोपान लिखे जा रहे हैं तो कुणाल विकास का श्रेय लेने के लिए बिन बुलाये मेहमान बन रहे हैं.
अनिल मोदी, भाजपा प्रवक्ता
प्रधान सचिव ने भेजा था आमंत्रण
मुङो पथ निर्माण विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा ने आमंत्रण पत्र भेजा था. शिलान्यास पट्ट पर केवल उन जनप्रतिनिधियों का नाम होता है, जिनके क्षेत्र में संबंधित योजना आती है. ऐसे भी प्रोटोकॉल के तहत इस तरह के बड़े सरकारी कार्यक्रम में संबंधित जिले के सभी विधायकों को आमंत्रण भेजे जाने का प्रावधान है. मैं विकास की राजनीति करता हूं, श्रेय लेने की राजनीति नहीं. कुणाल षाड़ंगी, विधायक, बहरागोड़ा