17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की खबर चाईबासा में ले सकते हैं

आंधी से कोल्हान में घंटों बिजली सेवा प्रभावित- कई जगहों हाइटेंशन तार पर पेड़ की डाली गिरने से हुई परेशानी – गैर टिस्को क्षेत्र में परेशान रहे लोग, पारडीह में बिजली संकट – गम्हरिया में वज्रपात से हाइटेंशन तार गिरा, जानमाल का नुकसान नहीं वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे आयी तेज बारिश और […]

आंधी से कोल्हान में घंटों बिजली सेवा प्रभावित- कई जगहों हाइटेंशन तार पर पेड़ की डाली गिरने से हुई परेशानी – गैर टिस्को क्षेत्र में परेशान रहे लोग, पारडीह में बिजली संकट – गम्हरिया में वज्रपात से हाइटेंशन तार गिरा, जानमाल का नुकसान नहीं वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे आयी तेज बारिश और आंधी के कारण गैर टिस्को क्षेत्र सहित कोल्हान में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई. पारडीह फीडर, चेपापुल फीडर व एक अन्य फीडर के 11 हजार वोल्ट हाइटेंशन तार पर पेड़ की डाली गिरने से घंटों बिजली गुल रही. रात आठ बजे तक पारडीह फीडर पर गिरी डाली को हटाया जा रहा था. इसी तरह छोटागोविंदपुर पावर सब डिवीजन में बिजली इनपुट स्विच अचानक खराब होने से घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. इसके अलावा आदित्यपुर आशियाना फीडर में 11 हजार हाइटेंशन तार टूट गया. हालांकि इसमें जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही. तेज बारिश और आंधी के दौरान वज्रपात से केंदपोसी और गम्हरिया के बीच 33 हजार वोल्ट हाइटेंशन तार के इंश्यूलेटर में जोरदार आवाज हुआ. इस कारण आस-पास के ग्रामीण इलाकों में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. वहीं राजनगर-चाईबासा में 33 हजार वोल्ट हाइटेंशन लाइन ब्रेक डाउन हो गया. इससे कई घंटों तक बिजली सेवा प्रभावित रही. वर्जन—-गैर टिस्को क्षेत्र मानगो में एक-एक करके विद्युत आपूर्ति शुरू की गयी है. रात तक पारडीह फीडर पर गिरी पेड़ की डाली हटाने के बाद बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. – सुबोध कुमार, कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें