8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज आंधी -पानी से ट्रैक पर पेड़ गिरा, ओएचइ तार टूटा, साउथ बिहार, उत्कल फंसी

आंधी-बारिश से ट्रेनें बाधितकौन-कौन ट्रेनें प्रभावितत्रटाटानगर-एलेप्पी एक्सप्रेसत्रसाउथ बिहार एक्सप्रेस त्रसारंडा सवारी गाड़ीप्रतिनिधि, मनोहरपुरबुधवार की शाम चार बजे आये आंधी-तूफान के कारण रेलवे लाइन पर पेड़ गिरने से चक्रधरपुर मंडल की रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई. मनोहरपुर-जराईकेला(अप लाइन) में पोल संख्या 381/27 के समीप पेड़ की डाली गिरनेे से ट्रेक्शन वायर नीचे की ओर झुक […]

आंधी-बारिश से ट्रेनें बाधितकौन-कौन ट्रेनें प्रभावितत्रटाटानगर-एलेप्पी एक्सप्रेसत्रसाउथ बिहार एक्सप्रेस त्रसारंडा सवारी गाड़ीप्रतिनिधि, मनोहरपुरबुधवार की शाम चार बजे आये आंधी-तूफान के कारण रेलवे लाइन पर पेड़ गिरने से चक्रधरपुर मंडल की रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई. मनोहरपुर-जराईकेला(अप लाइन) में पोल संख्या 381/27 के समीप पेड़ की डाली गिरनेे से ट्रेक्शन वायर नीचे की ओर झुक गया. जिससे 4.35 बजे से अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. रेलकर्मियों ने इसे 5.55 बजे दुरुस्त किया. भालुलता-जराईकेला स्टेशन के बीच डाउन लाइन में पेड़ गिरने से ट्रेक्शन सेवा बाधित रही. अप लाइन दुरुस्त होने के बाद 6.10 बजे मनोहरपुर से टाटा-एलेप्पी को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. नयी दिल्ली- उत्कल एक्सप्रेस साउथ बिहार के पीछे खड़ी रही. करीब 7:40 बजे भालुलता में खड़ी साउथ बिहार एक्सप्रेस को रवाना किया गया. उत्कल एक्सप्रेस दो घंटे 48 मिनट विलंब से चल रही है. सारंडा सवारी गाड़ी भी बिसरा स्टेशन पर खड़ी रही. इससे विभिन्न ट्रेनों के यात्री परेशान हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें