20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग्य गैरकुशल कर्मियों का रिस्क एलाउंस बढ़ा

जमशेदपुरः रेलवे के उत्पादन इकाइयों में कार्यरत योग्य गैर कुशल कर्मचारियों के रिस्क एलाउंस में बढ़ोतरी की गयी है. पैसेंट केयर(वीसीपीसी) द्वारा अनुमोदित यह रिस्क एलाउंस केवल उन कर्मचारियों पर लागू होगा जो नियमित रूप से जोखिम वाले काम करते हैं. आंशिक रूप से जोखिम वाले काम करने वाले कर्मचारियों को इससे अलग रखा गया […]

जमशेदपुरः रेलवे के उत्पादन इकाइयों में कार्यरत योग्य गैर कुशल कर्मचारियों के रिस्क एलाउंस में बढ़ोतरी की गयी है. पैसेंट केयर(वीसीपीसी) द्वारा अनुमोदित यह रिस्क एलाउंस केवल उन कर्मचारियों पर लागू होगा जो नियमित रूप से जोखिम वाले काम करते हैं.

आंशिक रूप से जोखिम वाले काम करने वाले कर्मचारियों को इससे अलग रखा गया है. मौजूदा 20 रुपये मासिक रिस्क एलाउंस को बढ़ा कर 40 रुपये किया गया है. रिस्क एलाउंस हर बार 25 फीसदी बढ़ाया जायेगा जब डीए में रिवाइज्ड पे स्केल पर 50 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. 2011 में डीए में 51 फीसदी बढ़ोतरी के साथ ही यह 50 रुपये मासिक हो गयी है. इस सुविधा का लाभ वह कर्मचारी नहीं उठा पायेंगे जिन्हें हॉस्पिटल पेसेंट केयर एलाउंस(एचपीसीए) और पेसेंट केयर एलाउंस(पीसीए) मिल रहा है.

खरकई नदी पर चेकडैम बनाने की मांग

जमशेदपुरत्रबागबेड़ा विकास समिति ने बड़ौदा घाट स्थित खरकई नदी पर विशाल चेकडैम बनाने की मांग रेलवे से की है. समिति के अध्यक्ष गणेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों बस्तीवासियों ने एरिया मैनेजर को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया और उन्हें डीआरएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपनेवालांे में राजकुमार, मायावती टुडू, जयशंकर केशव सिंह आदि मौजूद थे.
ह्यवातानुकूलित प्रतीक्षालय की सुविधा दी जाये ह्ण
जमशेदपुर त्र सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के मानद सचिव विजय आनंद मूनका ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एके वर्मा को पत्र लिखकर खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर वातानुकूलित प्रतीक्षालय की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने महाप्रबंधक को बताया कि खड़गपुर स्टेशन में यात्रियों को काफी परेशानी होती है.
पैंट्रीकार संचालक पर कार्रवाई हो: आजसू
जमशेदपुर त्र आजसू पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने एरिया मैनेजर को ज्ञापन सौंप कर जम्मूतवी ट्रेन के पैंट्रीकार संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. जीएम के नाम प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि एक मई को जम्मूतवी में पैंट्रीकार की सेवा देने वाली कंपनी औटीक होटल रिसार्ेट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा यात्रियों को घटिया खाना खिलाया गया था, जिससे कई लोग बीमार हो गये थे. प्रतिनिधिमंडल में नेता शंभु चौधरी, अशरफ, राजा कुमार आदि शामिल थे
रेलवे कॉलोनी में भी जुस्को बिजली दे: मेंस कांग्रेस
जमशेदपुर त्र रेलवे कॉलोनी में बिजली समस्या को लेकर बुधवार को मेंस कांग्रेस के शशि मिश्रा ने रेलवे निर्माण विभाग के सीनियर डीइइ एके दास से बात की और शीघ्र रेलवे कॉलोनी में भी जुस्को की बिजली देने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें