भुइयांडीह
=======
एक युवक को लगी गोली
बल्ले कांप्लेक्स के पास घटना को दिया अंजाम
मौके पर अपराधियों ने की चार राउंड फायरिंग
इलाके में फैली दहशत एमजीएम में हंगामा
एक अपराधी पकड़ाया लोगों ने पकड़ कर पीटा
=========================================
जमशेदपुर: वर्चस्व के लिए अभिषेक पांडेय और राकेश कोहली के बीच चल रहा विवाद रविवार अपराह्न् खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. भुइयांडीह, बल्ले कांप्लेक्स के पास रविवार अपराह्न् तीन बजे पल्सर (काले रंग) जेएच 05एएफ -5190 पर सवार राकेश कोहली और सलमान खान ने मानगो (सुभाष कॉलोनी) निवासी अभिषेक पांडेय पर चार राउंड फायरिंग की. फायरिंग के बाद राकेश मौके से फरार हो गया, जबकि सलमान को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. अभिषेक की जांघ में एक गोली लगी है. अभिषेक की जांघ से एमजीएम में गोली नहीं निकाली जा सकी जिस कारण उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया है. इसके पूर्व घटनास्थल से उसका साथी राजेश पोद्दार, मोहन ठाकुर, विनोद, छोटू सहित अन्य एमजीएम लेकर पहुंचे. सूचना पाकर सीतारामडेरा पुलिस मौके पर पहुंची और सलमान खान को भी एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. अभिषेक के इलाज के दौरान उसके साथियों ने अस्पताल में जम कर हंगामा मचाया.
हंगामा के बाद जुटे पुलिस अधिकारी :
एमजीएम अस्पताल में हंगामा की सूचना पाने के बाद सीतारामडेरा, सिदगोड़ा, साकची और मानगो थाना प्रभारी पहुंच गये. सर्किल इंस्पेक्टर श्री टोपAो भी वहां पहुंचे तथा घटना की जांच की. हंगामा को देखते हुए एमजीएम में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.
कौन है राकेश कोहली
राकेश कोहली का नाम आशीष डे हत्याकांड के दौरान सामने आया था. आशीष डे हत्याकांड के मुख्य आरोपी जितेंद्र सिंह उर्फ पप्पू डॉन के साथ राकेश कोहली रहता था. आशीष डे की हत्या के बाद पुलिस ने जितेंद्र और राकेश दोनों को उठाया था. दोनों का पुलिस नार्को टेस्ट भी करायी थी.
हम पांच-छह साथी बल्ले कांप्लेक्स के पास स्थित घर के सामने बैठे हुए थे. सभी खाना खाने के लिए जा रहे थे. उसी समय पल्सर पर सवार दोनों युवक पहुंचे और अभिषेक को गाली देकर उस पर फायरिंग कर दी. राकेश तो वहां से भाग निकला, लेकिन सलमान को लोगों ने पकड़ लिया. राजेश पोद्दार, भुइयांडीह निवासी और अभिषेक का दोस्त
मेरा हमले से कोई लेना देना नहीं है. मैंने कोई फायरिंग नहीं की. राकेश मुङो अपने साथ ले आया था.स्थानीय लोगों ने पकड़ कर मेरी बुरी तरह पिटाई कर दी. मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता. सलमान खान
=========================================
शराब व्यवसाय को लेकर विवाद
स्थानीय लोगों ने कहा है कि घटना शराब व्यवसाय को लेकर हुई है. इससे पूर्व भी अभिषेक और राकेश कोहली के बीच विवाद हुआ था. जिसमें राकेश ने अभिषेक को जान से मारने की धमकी दी थी. अभिषेक के साथी राजेश पोद्दार ने बताया कि वह शराब का काम करता है. राकेश ने 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी थी. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों के बीच यह वर्चस्व की लड़ाई का भी मामला है.
=========================================