जमशेदपुर: चार माह पूर्व जिला परिषद की बैठक में पुल-पुलिया, सड़क की 10 योजनाओं को पारित किया गया था और उसका टेंडर भी हो चुका था. शनिवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक में पुन: इस मुद्दे को एजेंडे में रखा गया और सभी पार्षदों ने टेंडर को स्वीकृति प्रदान करते हुए पारित कर दिया. बैठक में बीआरजीएफ के तहत चयनित योजनाओं का रांची से अनुमोदन होकर अब तक नहीं आने पर भी चर्चा हुई.
आज की बैठक में पिछली बैठक का अनुपालन एवं शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, विद्युत, कृषि, समाज कल्याण, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित मामलों पर विचार किया गया. जिला मुख्यालय सभागार में संपन्न बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सोनिया सामंत, उपाध्यक्ष अनीता देवी, उप विकास आयुक्त अजीत शंकर एवं सभी पार्षद व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
माह अंत तक स्वीकृत पदों पर होगी बहाली
बैठक में 13 वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि के व्यय हेतु प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें जिला परिषद के स्वीकृत लगभग 20 पदों के विरूद्ध संविदा पर बहाली 25 से 30 सितंबर तक पूर्ण कर लेने का निर्णय लिया गया.