जमशेदपुर: शिक्षा समाज का दर्पण होता है. शिक्षित समाज सभ्य व अनुशासित होता है, लेकिन मौजूदा शिक्षा व्यवस्था में कहीं न कहीं खामी है. अभिभावकों से लेकर शिक्षक व बच्चों तक का ध्यान परीक्षा में अधिक से अधिक अंक हासिल करने पर होता है. ऐसे में नैतिकता का अभाव होता है. आज बच्चों को डिग्रियां मिल रही हैं, लेकिन नैतिकता के अभाव में चरित्र निर्माण नहीं हो पा रहा है. अत: प्राथमिक विद्यालयों से ही बच्चों को नैतिक शिक्षा देने की जरूरत है.
यह बात राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कही. वह शनिवार को सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित प्रदेश छात्र सम्मेलन के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं. सम्मेलन का विषय था महिला शिक्षा, सुरक्षा व सशक्तीकरण. डॉ नीरा यादव ने सभ्य व स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए अभिभावकों व छात्रओं को मानसिकता बदलने, पाश्चात्य सभ्यता की चकाचौंध से बचने, नैतिकता को अपनाने व बच्चों को भी इसका पाठ पढ़ाने की सीख दी.
सम्मेलन के विषय पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि नारी सुरक्षा व सशक्तीकरण तभी संभव है, जब समाज शिक्षित होगा. छात्रओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि नारी दुर्गा, लक्ष्मी व सरस्वती का रूप है. अत: खुद को कमजोर नहीं समङों. अपने पैरों पर खड़ा होने सीखें. अपने अधिकारों का जानें व कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निभायें. शिक्षिका से शिक्षा मंत्री तक के सफर व अनुभवों को भी डॉ नीरा यादव ने साझा किया. इससे पूर्व सम्मेलन में मंचासीन डॉ नीरा यादव, राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय का परिषद की ओर से स्वागत किया गया.
ये थे उपस्थित : अभाविप के प्रांत प्रमुख डॉ श्रवण सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ पुष्कर बाला, प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, प्रदेश मंत्री राजेश शाह, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अमिताभ सेनापति, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, विश्वविद्यालय प्रमुख प्रो विनोद कुमार, प्रदेश सह मंत्री रवि प्रकाश सिंह, नगर अध्यक्ष प्रो विनय गुप्ता, विभाग संयोजक सोनू ठाकुर, नगर संगठन मंत्री सुजीत वर्मा, नगर संयोजक सतनाम सिंह, सुखदेव सिंह, राहुल कुमार, श्वेता, रोशन कुमार, तनुश्री दास, मोनिका, अखिल अभिषेक समेत राज्य के विभिन्न जिलों से आयी करीब 1500 से अधिक छात्राएं.
शिक्षक-कर्मचारी संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर: टाउन हॉल में सम्मेलन के बाद कोल्हान विश्वविद्यालय प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव को ज्ञापन सौंपा. साथ ही 2008 बैच के शिक्षकों की मांगों से अवगत कराया. शिक्षा मंत्री ने संघ को रांची आने को कहा. इसके बाद संघ के समन्वयक डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ प्रसून दत्त सिंह व अन्य ने बताया कि आगामी 5 मई को संघ का प्रतिनिधिमंडल रांची जा कर शिक्षा मंत्री को अपनी समस्याओं के अवगत कराते हुए समाधान की मांग करेगा.महासंघ का प्रतिनिधिमंडल मिला : झारखंड विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ, कोल्हान प्रक्षेत्रीय इकाई का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री से मिला. इस दौरान शिक्षकेतर कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 62 वर्ष करने, एसीपी का लाभ समेत अन्य मांगों के संबंध में मंत्री डॉ नीरा यादव को ज्ञापन संौंपा. प्रतिनिधिमंडल में शामिल महासंघ के प्रक्षेत्रीय सचिव विश्वंभर यादव, अध्यक्ष मनोज किशोर, रमेश ठाकुर, श्रीनिकेत मिश्र व अन्य ने बताया कि महासंघ के प्रतिनिधि जल्द ही रांची जाकर शिक्षा मंत्री से मिलेंगे.