8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्ट्रीट लाइट की रोशनी में पढ़ाई कर स्कूल टॉपर बना राहुल (फोटो : मनमोहन.)

मानगो के दाईगुट्टू का रहनेवाला है साकची हाई स्कूल का यह छात्र, मैट्रिक में मिले 399 अंकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरघर की माली हालत के आगे मेरी इच्छा मायने नहीं रखती. फिर भी एमएससी के बाद बीएड की डिग्री हासिल कर शिक्षक बनना चाहता हूं. यह कहना है मानगो के दाईगुट्टू निवासी राहुल कुमार का. राहुल ने […]

मानगो के दाईगुट्टू का रहनेवाला है साकची हाई स्कूल का यह छात्र, मैट्रिक में मिले 399 अंकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरघर की माली हालत के आगे मेरी इच्छा मायने नहीं रखती. फिर भी एमएससी के बाद बीएड की डिग्री हासिल कर शिक्षक बनना चाहता हूं. यह कहना है मानगो के दाईगुट्टू निवासी राहुल कुमार का. राहुल ने इस वर्ष 399 अंकों के साथ मैट्रिक की परीक्षा पास की है. वह साकची हाई स्कूल का छात्र है. उसके पिता मनोज यादव मानगो बस स्टैंड पर बस का टिकट बिक्री करते हैं. घर की माली हालत ठीक नहीं है. इस कारण मैट्रिक परीक्षा से करीब छह महीने पहले ट्यूशन छूट गयी. यहां तक कि घर में वर्षों से बिजली नहीं है. इन परेशानियों के बावजूद राहुल की लगन प्रभावित नहीं हुई. रात में घर के आंगन में स्ट्रीट लाइट की रोशनी आती है. उसी में बैठ कर पढ़ाई की. साथ ही स्थानीय निवासी व वर्कर्स कॉलेज में इंग्लिश ऑनर्स स्नातक पार्ट वन के छात्र अमित कुमार से पढ़ाई में उसे सहयोग व मार्गदर्शन मिला. उसने बताया कि आगे की पढ़ाई में घर की माली हालत आड़े आ सकती है. ऐसे में वह अपने सपनों की परवाह किये बगैर साइंस के बजाय आर्ट्स लेकर पढ़ेगा. यदि जरूरत पड़ी तो कहीं जॉब या ट्यूशन पढ़ा कर भी अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखेगा. अपनी सफलता के लिए उसने माता-पिता, अमित कुमार व गुरुजनों को श्रेयस्कर बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें