Advertisement
त्रिपक्षीय वार्ता बेनतीजा, अगली बैठक 6 को
जमशेदपुर : कान्वाई चालकों को न्यूनतम मजदूरी देने समेत अन्य समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को एसडीओ प्रेम रंजन द्वारा बुलायी गयी त्रिपक्षीय वार्ता में कोई निर्णय नहीं हो सका. इस मुद्दे पर अगली बैठक 6 मई को होगी. बैठक शुरू होने के पूर्व टाटा मोटर्स की ओर से एक वरीय अधिकारी ने सर्वोच्च […]
जमशेदपुर : कान्वाई चालकों को न्यूनतम मजदूरी देने समेत अन्य समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को एसडीओ प्रेम रंजन द्वारा बुलायी गयी त्रिपक्षीय वार्ता में कोई निर्णय नहीं हो सका. इस मुद्दे पर अगली बैठक 6 मई को होगी.
बैठक शुरू होने के पूर्व टाटा मोटर्स की ओर से एक वरीय अधिकारी ने सर्वोच्च न्यायालय की आदेश की प्रति देते हुए एसडीओ कोबताया कि कान्वाई चालकों की नियुक्ति टाटा मोटर्स द्वारा नहीं की गयी है. इसलिए टाटा मोटर्स बैठक में शामिल नहीं होगी.
एसडीओ प्रेम रंजन, उप श्रमायुक्त एसएस पाठक, टीटीसीए के कार्यपालक पदाधिकारी महेश शरण,टाटा कान्वाई इंचार्ज यूनियन के अध्यक्ष नेहालुद्दीन खान, पूर्व सांसद सुमन महतो, झामुमो जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन, राजू गिरि, शेख बदरूद्दीन, सुनील महतो, रोड़ेया सोरेन, बाबर खान, राज लकड़ा, शंकर चंद्र हेंब्रम, कान्वाई यूनियन के ज्ञान सागर प्रसाद, दिनेश पांडेय, अमरनाथ चौबे, ट्रांसपोर्टर जगदीश सिंह दीक्षे, ऑल इंडिया कान्वाई वर्कर्स यूनियन के अवधेश प्रताप सिंह, विनोद कुमार सिंह, अजीत सिंह, शिव नारायण रजक समेत अन्य लोग बैठक मेंशामिल हुए.
बैठक में झामुमो नेताओं ने डीएलसी से तय न्यूनतम मजदूरी की जानकारी मांगी, जिस पर उन्होंने बताया कि 201 रुपये 77 पैसे प्रतिदिन न्यूनतम मजदूरी सरकार द्वारा तय है. वार्ता के बाद अगली बैठक 6 को करने का निर्णय लिया गया.
6 को निर्णय नहीं हुआ, तो टाटा मोटर्स गेट पर वार्ता
झामुमो जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन एवं बाबर खान ने बताया कि त्रिपक्षीय वार्ता में टाटा मोटर्स के पदाधिकारी शामिल नहीं हुए. बैठक शुरू होने के पूर्व टाटा मोटर्स के अधिकारी रंजीत धर एसडीओ को लिखित पत्र देकर चले गये. झामुमो नेताओं ने बताया कि कान्वाई चालकों को 24 घंटे का मात्र 204 रुपये दिया जाता है, जबकि न्यूनतम मजदूरी के हिसाब से 605 रुपये मिलना चाहिये. 6 मई को कान्वाई चालकों के हित में निर्णय नहीं होता है तो उसके बाद टाटा मोटर्स गेट में ही वार्ता होगी.
‘‘ कान्वाई चालकों के मुद्दे पर त्रिपक्षीय वार्ता में कोई निर्णय नहीं हुआ. द अगली वार्ता 6 मई को तय की गयी है. – प्रेम रंजन, एसडीओ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement